इथियोपिया में प्रधानमंत्री मोदी को मिला सर्वोच्च सम्मान गर्व की बात: प्रतुल शाह देव

Shashi Bhushan Kumar

भाजपा प्रवक्ता प्रतुल शाह देव ने इथियोपिया में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को मिले सर्वोच्च सम्मान की तारीफ की। उन्होंने कहा कि यह बदलते भारत की तस्वीर है, जिस पर हम सभी हिंदुस्तानियों को गर्व करना चाहिए। आज की तारीख में भारत को वैश्विक मंच पर गौरव की दृष्टि से देखा जा रहा है।

भाजपा प्रवक्ता ने बुधवार को समाचार एजेंसी आईएएनएस से खास बातचीत में कहा कि प्रधानमंत्री मोदी एकलौते ऐसे राजनेता हैं, जिन्हें इतने ज्यादा सर्वोच्च नागरिक पुरस्कार से पुरस्कृत किया जा चुका है, जो कि हम सभी लोगों के लिए खुशी और गर्व की बात है। विश्व फलक पर आज की तारीख में भारत को देखने का नजरिया बदल चुका है।

भाजपा प्रवक्ता प्रतुल शाह देव ने कहा कि यह बदलते भारत का सम्मान है, जिसकी जितनी तारीफ करें, उतनी कम है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के शासनकाल में भारत को विकास के पथ पर अग्रसर करने के लिए कई तरह के उल्लेखनीय कदम उठाए गए हैं, जिसे शब्दों में बयां नहीं किया जा सकता है।

उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के शासनकाल में भारत अनवरत विश्व गुरु बनने की दिशा में अग्रसर है और हमें पूरा विश्वास है कि आने वाले दिनों में इस लक्ष्य को हर हाल में पूरा करके रहेंगे। इस दिशा में पूरी शासन व्यवस्था जुटी हुई है।

वहीं, ऑस्ट्रेलिया के बॉन्डी बीच के हमलावर का भारत के हैदराबाद से कनेक्शन आने पर भाजपा प्रवक्ता प्रतुल शाह देव ने चिंता जताई। उन्होंने कहा कि यह बहुत ही खतरनाक संकेत है। हालांकि, हमारी सरकार का हमेशा से ही आतंकवाद के खिलाफ रुख सख्त रहा है। अब तक हमारे शासनकाल में कई राज्यों में से आतंकी मॉड्यूल का पर्दाफाश किया गया। कई आतंकवादियों को गिरफ्तार किया गया। सत्ता में हमारी सरकार के आगमन से पहले कई राज्यों में आतंकी हमले होते थे, लेकिन आज की तारीख में ऐसा नहीं होता है। आज देशभर में आतंकी हमले कम हुए हैं। इसका श्रेय निश्चित तौर पर केंद्र सरकार को जाता है, जिसने हमेशा से आतंकवादियों के विरुद्ध सख्त कार्रवाई करने पर विश्वास रखा। हमारी सरकार ने कभी भी आतंकवादियों के खिलाफ नरम रुख नहीं बरता है।

भाजपा नेता ने कहा कि जिस तरह से ऑस्ट्रेलिया के बॉन्डी बीच पर हुए हमले का कनेक्शन हैदराबाद से निकलकर सामने आ रहा है, वह निसंदेह चिंता का विषय है। इससे यह साफ जाहिर होता है कि अभी तक इन आतंकी मॉड्यूल का पूरी तरह से खात्मा नहीं हुआ है। आगामी दिनों में जांच एजेंसियां जरूर इस पर ध्यान देंगी और इस दिशा में जरूर

Share This Article
Digital Head,Live-7, Committed to impactful journalism, Shashi Bhushan Kumar continues to bring meaningful narratives to the public with diligence and passion. Active Journalist since 2012.
Leave a Comment