LIVE 7 TV /Chaibasa
रविवार को जिले के सारंडा क्षेत्र में स्थित घने जंगल में चल रहे सर्च ऑपरेशन के दौरान नक्सलियों द्वारा लगाए गए आईईडी में विस्फोट हो गया। यह घटना छोटानगरा थाना क्षेत्र के बलिबा गांव के समीप हुई, जिसमें कोबरा बटालियन 209 का एक जवान गंभीर रूप से घायल हो गया।
घटना के बाद ऑपरेशन में तैनात अन्य सुरक्षा बलों ने तत्परता दिखाते हुए घायल जवान को मौके पर ही प्राथमिक उपचार उपलब्ध कराया। जवान की हालत नाजुक होने के कारण उसे बेहतर चिकित्सा सुविधा मुहैया कराने की प्रक्रिया तुरंत शुरू कर दी गई।
प्राप्त जानकारी के अनुसार घायल जवान को एयरलिफ्ट कर रांची ले जाने की तैयारी की जा रही है। वहीं, विस्फोट के बाद सुरक्षा बलों ने पूरे क्षेत्र को घेराबंदी में लेकर सघन तलाशी अभियान तेज कर दिया है।

