LIVE 7 TV/ HAZARIBAGH
हजारीबाग से एक अहम खबर सामने आई है। जिले में संगठित अपराध के खिलाफ अभियान के तहत पुलिस ने पांडेय गिरोह से जुड़े सात अपराधियों को हथियारों के साथ गिरफ्तार किया है। पुलिस के अनुसार, ये आरोपी किसी बड़ी वारदात को अंजाम देने की तैयारी में जुटे हुए थे।
हजारीबाग पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी कि चरही थाना क्षेत्र अंतर्गत नारखंड पुलिया के समीप इंद्रा जंगल में कुछ संदिग्ध लोग हथियारों और कारतूस के साथ एकत्र हैं। सूचना के आधार पर विष्णुगढ़ अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी के नेतृत्व में एक विशेष टीम गठित की गई। देर रात करीब 12 बजे पुलिस टीम ने जंगल क्षेत्र में छापेमारी की।
पुलिस को देखकर आरोपी मौके से भागने का प्रयास करने लगे, लेकिन टीम ने त्वरित घेराबंदी कर सभी सातों को पकड़ लिया। तलाशी के दौरान दो आरोपियों के पास से लोडेड देशी कट्टा, एक देशी पिस्टल और जिंदा कारतूस बरामद किए गए। इसके अलावा, सात मोबाइल फोन भी जब्त किए गए हैं।
प्रारंभिक पूछताछ में आरोपियों ने स्वीकार किया है कि वे पांडेय गिरोह से जुड़े हुए हैं और बड़कागांव, केरेडारी, गिद्दी और पतरातू समेत आसपास के इलाकों में रंगदारी वसूली के लिए लोगों को धमकाते थे।
पुलिस का कहना है कि गिरफ्तार सभी आरोपी पूर्व में भी कई संगीन मामलों में जेल जा चुके हैं। फिलहाल पुलिस इनके आपराधिक नेटवर्क की गहन जांच कर रही है और गिरोह से जुड़े अन्य लोगों की तलाश जारी है।
हजारीबाग पुलिस की इस कार्रवाई को जिले में अपराध और रंगदारी के खिलाफ सख्त संदेश के तौर पर देखा जा रहा है।

