गुजरात: पंजाब विस्फोट के बाद गोधरा रेलवे स्टेशन पर सुरक्षा सख्त, सघन तलाशी अभियान

Shashi Bhushan Kumar
Mumbai: Bomb Detection and Disposal Squad (BDDS) men carry out security checks in a local train at Churchgate station after a bomb threat call that turned hoax later, in Mumbai on July 13, 2017. (Photo: IANS)

पंचमहल/गोधरा।
पंजाब के फतेहगढ़ साहिब जिले में रेलवे ट्रैक के पास हुए विस्फोट की घटना के बाद गुजरात के गोधरा रेलवे स्टेशन पर सुरक्षा व्यवस्था और कड़ी कर दी गई है। रविवार को एहतियाती कदम के तौर पर स्टेशन परिसर में व्यापक तलाशी अभियान चलाया गया, ताकि किसी भी संभावित खतरे को समय रहते टाला जा सके और यात्रियों की सुरक्षा सुनिश्चित की जा सके।

पंजाब की घटना के मद्देनजर रेलवे और सुरक्षा एजेंसियों ने देशभर के प्रमुख रेलवे स्टेशनों पर निगरानी और जांच तेज कर दी है। इसी क्रम में गोधरा रेलवे स्टेशन पर दोपहर 12 बजे से 1 बजे के बीच सरकारी रेलवे पुलिस (जीआरपी) और रेलवे सुरक्षा बल (आरपीएफ) के वरिष्ठ अधिकारियों की निगरानी में विशेष तलाशी अभियान चलाया गया।

इस दौरान गोधरा स्पेशल बम डिस्पोजल स्क्वाड और विस्फोटक पहचान में प्रशिक्षित डॉग स्क्वाड की टीमें भी तैनात रहीं। सुरक्षा एजेंसियों ने समन्वित तरीके से पूरे स्टेशन परिसर की गहन जांच की।

करीब एक घंटे तक चले अभियान में रेलवे प्लेटफॉर्म, यात्री प्रतीक्षालय, प्रवेश-निकास मार्ग, रेलवे यार्ड, यात्रियों के सामान और रेलवे ट्रैक के आसपास के क्षेत्रों का बारीकी से निरीक्षण किया गया। अधिकारियों ने बताया कि किसी भी संदिग्ध वस्तु, विस्फोटक सामग्री या अनधिकृत गतिविधि की संभावना को पूरी तरह खारिज करने के उद्देश्य से व्यवस्थित रूप से तलाशी ली गई।

सुरक्षा एजेंसियों के अनुसार, जांच के दौरान कोई भी संदिग्ध वस्तु या व्यक्ति नहीं पाया गया, जिसके बाद स्थिति को सामान्य घोषित कर दिया गया। हालांकि, अधिकारियों ने स्पष्ट किया कि आने वाले दिनों में भी सतर्कता का स्तर ऊंचा बनाए रखा जाएगा और आवश्यकता पड़ने पर इसी तरह के अभियान दोहराए जाएंगे।

गौरतलब है कि शुक्रवार रात पंजाब के सरहिंद रेलवे स्टेशन के पास खानपुर गांव के समीप एक विस्फोट हुआ था, जिसमें मालगाड़ियों के लिए उपयोग में लाई जाने वाली रेलवे पटरी का एक हिस्सा क्षतिग्रस्त हो गया था। घटना रात करीब 9:50 बजे हुई थी, जब एक मालगाड़ी उस ट्रैक से गुजर रही थी और उसका इंजन पटरी से उतर गया। इस हादसे में लोको पायलट को मामूली चोट आई थी, जबकि किसी बड़े नुकसान या अन्य हताहत की सूचना नहीं है।

Share This Article
Digital Head,Live-7, Committed to impactful journalism, Shashi Bhushan Kumar continues to bring meaningful narratives to the public with diligence and passion. Active Journalist since 2012.
Leave a Comment