LIVE 7 TV/SAHARSA
महंथ मिट्ठू दास +2 उच्च विद्यालय अमरपुर में कार्यरत सहायक शिक्षक शशि कुमार को लेकर ग्रामीणों ने गंभीर आरोप लगाते हुए उन्हें अन्य विद्यालय में प्रतिनियुक्त करने की माँग की है। इस संबंध में सहरसा विधानसभा 75, के पूर्व विधायक प्रत्याशी बिट्टू कुमार, अजय कुमार यादव, पप्पू कुमार, मुकेश कुमार अमरपुर गांव के ग्रामीणों ने जिला शिक्षा पदाधिकारी सहरसा को आवेदन सौंपा है।ग्रामीणों का आरोप है कि विवादित शिक्षक के विद्यालय में बने रहने से छात्र-छात्राएँ भयभीत रहते हैं, जिससे शिक्षण का वातावरण प्रभावित हो रहा है। ग्रामीणों ने कहा है कि विद्यालय में वर्तमान समय में जाँच परीक्षा चल रही है लेकिन छात्र, शिक्षक के व्यवहार के कारण परीक्षा में सम्मिलित होने से कतराते हैं। इस मामले में सहरसा विधानसभा 75 के पूर्व विधायक प्रत्याशी बिट्टू कुमार ने कहा की डीईओ कार्यालय को पूर्व में दिए गए आवेदन पर जारी ज्ञापन संख्या 1013(नि०) दिनांक 19 नवंबर 2025 का हवाला देते हुए कहा कि निदेशक, शिक्षा विभाग को इस मामले में पहले ही अवगत कराया जा चुका है। उन्होंने माँग की है कि अंतिम निर्णय होने तक शिक्षक शशि कुमार को किसी अन्य विद्यालय में प्रतिनियुक्त किया जाए।
वहीं इस मामले में अजय कुमार यादव पप्पू कुमार मुकेश कुमार अमरपुर गांव के ग्रामीणों ने चेतावनी दी है कि यदि 25 नवंबर 2025 तक शिक्षक के प्रतिनियुक्ति संबंधी कार्रवाई नहीं की गई, तो वे विद्यालय में पूर्णतः तालाबंदी करेंगे जिसकी ज़िम्मेदारी शिक्षा विभाग की होगी।

