चार लेबर कोड बिल:विरोध में वामपंथी संगठनों नें किया विशाल प्रदर्शन

Shashi Bhushan Kumar

संयुक्त ट्रेड यूनियन एवं संयुक्त किसान मोर्चा के राष्ट्रीय व्यापी आवाहन पर मजदूर विरोधी किसान विरोधी कानून के खिलाफ बुधवार को समाहरणालय द्वार पर जमकर प्रदर्शन कर प्रतिरोध मार्च किया गया।प्रदर्शन कारी वीर कुंवर सिंह चौक से सीटू एटक एवं किसान संगठनो के झंडों बैनर तले किसान मजदूरों का बड़ी जत्था सरकार के खिलाफ विभिन्न मांग को लेकर जमकर नारेबाजी की।प्रमुख मांग के रूप में मजदूर विरोधी चार लेवर कोड बिल रद्द करने, बख्तियारपुर एवं सोनवर्षा श्रम प्रवर्तन पदाधिकारी को निलंबित करने, किसानों के फसलों का सही दाम देने, एमएसपी की गारंटी करने, मैथा चक्रवर्ती तुफान से छति हुई फसल का उचित मुआवजा किसानों को देने, धान क्रय और भुगतान तुरंत शुरू करने, खाद बीज की किल्लत एवं कालाबाजारी पर रोक लगाने की मांग शामिल है।जिला समाहरणालय पर प्रतिरोध मार्च सभा में तब्दील हो गया।

सीटू नेता नसीम उद्दीन की अध्यक्षता में चलें सभा को संबोधित करते बिहार राज्य किसान सभा के प्रदेश महासचिव कामरेड विनोद कुमार ने डबल इंजन की सरकार किसान विरोधी मजदूर विरोधी जनविरोधी सरकार है। जब से सत्ता में आई तो तब से अपने पूंजीपतियों मित्रों को खुश करने के लिए सुनियोजित तरीके से एक पर एक हमला कर रहे है।मजदूरों ने अपने शहादत के बल पर 44 कानून बनाया लेकिन भाजपा सरकार ने अपने चहेते पूंजीपति दोस्त को फायदा पहुंचाने के लिए 44 कानून खत्म कर चार लेबर कोड बिल लाया। जो मजदूर वर्ग के घाव पर नमक छिड़क दिया जो बर्दाश्त नहीं करेंगे ।किसान आन्दोलन में शहीद किसान के परिवार को उचित मुआवजा देने की मांग की।

सीपीआई के राष्ट्रीय परिषद ओमप्रकाश नारायण ने कहा भाजपा जदयू गठजोड़ सरकार में कानून व्यवस्था फेल हैं ।सरकार किसान के जमीन को छीनकर अडाणी को 1050 एकड़ जमीन एक रूपया प्रति एकड़ दर से 33 साल के लिए लीज दे दिया ।किसान सभा के राज्य संयुक्त सचिव रणधीर यादव ने कहा किसान की धान की खरीद तुरंत चालू करने एवं भुगतान तुरंत शुरू करने, खाद बीज कालाबाजारी पर तुरंत रोक लगाने की मांग की।, सीटू नेता दुखी शर्मा ने कहा बिहार बोर्ड आदेश के आलोक में ट्रेड यूनियनों का समन्वय समिति का यथा शीघ्र गठन करने, बीओसी अन्तर्गत पूर्व से लंबित पोटल से निरस्त किए गए सैकड़ों आवेदनों का यथा शीघ्र निष्पादन किये जाने की मांग की। बिहार शताब्दी लंबित आवेदन का यथा शीघ्र निष्पादन किये जाने की मांग की।

इस मौके पर उपस्थित किसान सभा नेता कृष्ण दयाल यादव, विजय यादव, कुलानन्द कुमार,खारानंद ठाकुर, रमेश यादव, अमर कुमार पप्पू, सीटू नेता व्यास प्रसाद यादव, दुखी शर्मा, मनोज शर्मा नसीम मिस्त्री, भवेश यादव, कुमार गुनांद सिंह, केशव कुमार, मो जुवेर, शंकर कुमार, पवन सादा उमेश पौदार, बलराम यादव सहित बड़ी संख्या में कार्यकर्त्ता मौजूद थें।

TAGGED:
Share This Article
Digital Head,Live-7, Committed to impactful journalism, Shashi Bhushan Kumar continues to bring meaningful narratives to the public with diligence and passion. Active Journalist since 2012.
Leave a Comment