LIVE 7 TV / RANCHI
रांची स्थित सूचना भवन के आड्रे हाउस में शनिवार को आयोजित मेरा टीवी फिल्म फेस्टिवल में शॉर्ट फिल्मों और डॉक्यूमेंट्रीज़ की शानदार प्रस्तुति देखने को मिली। कार्यक्रम में 9 शॉर्ट फिल्में, 4 डॉक्यूमेंट्रीज़, 3 मोबाइल फिल्मों के साथ एक एआई आधारित फिल्म की भी स्क्रीनिंग की गई। इस मौके पर विभिन्न ओटीटी प्लेटफॉर्म के प्रतिनिधि भी मौजूद रहे।
फेस्टिवल में प्रोड्यूसरबाजार, फिल्म और डिजिटल कंटेंट राइट्स मार्केटप्लेस के सदस्यों ने हिस्सा लिया। कार्यक्रम के विशेष अतिथि राष्ट्रीय पुरस्कार से सम्मानित, भोजपुरी और मैथिली भाषा में उत्कृष्ट योगदान देने वाले फिल्ममेकर नितिन चंद्रा थे। उनकी चर्चित फिल्म जैक्सन हॉल्ट की भी विशेष स्क्रीनिंग हुई।

कार्यक्रम को संबोधित करते हुए नितिन चंद्रा ने कहा कि “जब भाषा जीवित रहती है, तभी साहित्य पनपता है और बेहतर सिनेमा जन्म लेता है। क्षेत्रीय स्तर पर बेहतरीन कलाकार मौजूद हैं, उन्हें सिर्फ उचित अवसर और मंच की ज़रूरत है।”
उन्होंने इस बात पर भी जोर दिया कि स्थानीय और बाहरी कलाकार दोनों को समान अवसर मिले, तभी वास्तविक संस्कृति बड़े पर्दे पर उभर पाएगी।

प्रोड्यूसरबाजार के सह-संस्थापक विजय डिंगारी ने कहा कि मेरा टीवी फेस्टिवल ने हिंदी, क्षेत्रीय और आदिवासी मीडिया क्षेत्र के कंटेंट निर्माताओं को जोड़ने के लिए एक प्रभावी मंच प्रदान किया है। उन्होंने विश्वास जताया कि भारत के हर हिस्से की कहानियों को राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय बाजार तक पहुंचाने में यह मंच महत्वपूर्ण भूमिका निभाएगा।
इसके अलावा आओ नेक्स्ट के संस्थापक कौशिक दास, राम पटनायक और डायरेक्टर अविनाश नंदा ने भी दर्शकों के साथ संवाद किया। उन्होंने फिल्मों में तेजी से बढ़ते एआई तकनीक के उपयोग और भविष्य में उसकी संभावनाओं पर विस्तार से चर्चा की।
यह आयोजन न केवल नए फिल्मकारों के लिए प्रेरक साबित हुआ, बल्कि क्षेत्रीय और तकनीकी नवाचारों को एक साझा मंच पर लाने का भी महत्वपूर्ण प्रयास रहा।

