LIVE 7 TV /CHATRA
चतरा जिले के पिपरवार थाना क्षेत्र में पुलिस और कुख्यात राहुल सिंह गिरोह के अपराधियों, के बीच देर रात हुई मुठभेड़ में एक सक्रिय अपराधी के पैर में गोली लगी है। इस घटना से कोयलांचल क्षेत्र में हड़कंप मच गया है। यह मुठभेड़ पिपरवार थाना क्षेत्र के कारो मैदान के निकट हुई। जानकारी के अनुसार, पुलिस को कोयला कारोबारी पर हमले की सूचना मिली थी, जिसके बाद चतरा पुलिस अधीक्षक सुमित कुमार अग्रवाल के निर्देश पर सीमावर्ती इलाकों में सघन वाहन चेकिंग अभियान चलाया जा रहा था। चेकिंग के दौरान, पुलिस को देखते ही अपराधियों ने अचानक पुलिस पर फ़ायरिंग शुरू कर दी। पुलिस ने तत्काल जवाबी कार्रवाई की। दोनों तरफ से हुई गोलीबारी में राहुल सिंह गिरोह के सक्रिय सदस्य जुबेर अंसारी नामक अपराधी के पैर में गोली लगी, जिससे वह घायल हो गया। मुठभेड़ के बाद, घायल अपराधी जुबेर अंसारी को तत्काल इलाज के लिए रांची के रिम्स (RIMS) में भर्ती कराया गया है। पुलिस ने घटनास्थल से एक पिस्टल भी बरामद की है। एसपी ने बताया कि गोलीबारी में जुबेर अंसारी के घायल होने के बाद अन्य अपराधी मौके से फरार हो गए।फिलहाल, पिपरवार थाना क्षेत्र के सीमावर्ती इलाकों और जंगल में सर्च ऑपरेशन चलाया जा रहा है ताकि गिरोह के अन्य सदस्यों को जल्द से जल्द पकड़ा जा सके। यह मुठभेड़ दर्शाती है कि चतरा पुलिस जिले में संगठित अपराध और खासकर कोयलांचल में रंगदारी वसूलने वाले गिरोहों के खिलाफ सख्त रुख अपनाए हुए है।

