LIVE 7 TV / CHATRA
चतरा जिले में पुलिस ने एक बार फिर अपनी त्वरित कार्रवाई का परिचय दिया है। जिले के सदर थाना क्षेत्र में हुए टेम्पू लूटकांड का खुलासा पुलिस ने मात्र 72 घंटे के भीतर कर दिया। इस मामले में चार आरोपितों को गिरफ्तार किया गया है, जबकि लूटा गया टेम्पू, दो मोबाइल फोन और घटना में इस्तेमाल की गई दो मोटरसाइकिलें भी बरामद कर ली गई हैं।
VIDEO -देखें
घटना 3 दिसंबर की रात की है, जब प्रतापपुर से चतरा लौट रहे नितेश कुमार यादव का टेम्पू और मोबाइल फोन संघरी घाटी के पास बाइक सवार अपराधियों ने लूट लिया था। मामले की गंभीरता को देखते हुए सदर थाना में कांड संख्या 389/25 के तहत एफआईआर दर्ज की गई।
पुलिस अधीक्षक को मिली गुप्त सूचना के बाद कार्रवाई तेज हुई। सूचना के अनुसार, आरोपी टेम्पू को बेचने या छुपाने के इरादे से हंटरगंज–जोरी मार्ग होते हुए चिलाई की ओर बढ़ रहे थे। इस जानकारी के आधार पर एसडीपीओ संदीप सुमन के नेतृत्व में एक विशेष टीम का गठन किया गया, जिसमें थाना प्रभारी विपिन कुमार और अनुसंधानकर्ता राहुल सिंह भी शामिल थे।
टीम ने भुइयाँडीह गांव के पास घात लगाकर वाहनों की निगरानी की। कुछ देर बाद संदिग्ध टेम्पू और दो मोटरसाइकिलें दिखाई दीं। पुलिस ने तुरंत घेराबंदी करते हुए चारों आरोपितों को हिरासत में ले लिया। मौके से लूटा गया पियागो टेम्पू, Jio LYF का एक कीपैड फोन, Redmi का एक स्मार्टफोन और होंडा की दो मोटरसाइकिलें बरामद की गईं।
गिरफ्तार अपराधियों में एक आरोपी बिहार के गया जिले के बाराचट्टी थाना क्षेत्र का निवासी पाया गया, जबकि तीन अन्य चतरा जिले के सदर और राजपुर थाना क्षेत्रों के रहने वाले हैं। पुलिस ने बताया कि सभी से पूछताछ के बाद उन्हें न्यायिक हिरासत में भेजा जा रहा है।
पुलिस की यह कार्रवाई जिले में बढ़ती आपराधिक गतिविधियों पर कड़ा संदेश है और कानून-व्यवस्था को मजबूत करने की दिशा में अहम कदम मानी जा रही है।

