JAMSHEDPUR
जमशेदपुर जिले से एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है। आदित्यपुर स्मॉल इंडस्ट्रीज एसोसिएशन (ASIA) के उपाध्यक्ष और जाने-माने उद्योगपति देवांग गांधी के 24 वर्षीय बेटे कैरव गांधी का अपहरण कर लिया गया है। अपहरणकर्ताओं ने इंटरनेट कॉलिंग के माध्यम से परिवार से 5 करोड़ रुपये की फिरौती मांगी है।

प्राप्त जानकारी के अनुसार, मंगलवार को देवांग गांधी आदित्यपुर ऑटो क्लस्टर में एक अहम बैठक में व्यस्त थे। इसी दौरान उनके मोबाइल पर एक विदेशी नंबर (+62-831-94765544) से व्हाट्सएप के जरिए लगातार कई कॉल आए, जिन्हें वे व्यस्तता के कारण रिसीव नहीं कर सके। दोपहर करीब दो बजे जब वे घर लौटे और बेटे कैरव से संपर्क करने की कोशिश की, तो उसका मोबाइल फोन बंद मिला।
परिवार द्वारा जानकारी जुटाने पर पता चला कि कैरव न तो बैंक पहुंचा और न ही अपनी कंपनी गया। इसके बाद जब देवांग गांधी ने विदेशी नंबर से आए संदेश को पढ़ा, तो उसमें बेटे के अपहरण और 5 करोड़ रुपये की फिरौती की मांग का जिक्र था।
पुलिस जांच तेज
शुरुआत में मामले को लापता होने से जोड़कर देखा गया, लेकिन फिरौती के संदेश और तकनीकी साक्ष्यों के सामने आने के बाद बिष्टुपुर थाना पुलिस ने अज्ञात अपहरणकर्ताओं के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की। देवांग गांधी के बयान के आधार पर मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी गई है।

कई राज्यों में छापेमारी
कैरव गांधी की सुरक्षित बरामदगी के लिए झारखंड पुलिस ने सात विशेष टीमों का गठन किया है। ये टीमें झारखंड के अलावा बिहार, पश्चिम बंगाल और ओडिशा में संभावित ठिकानों पर छापेमारी कर रही हैं। कैरव की कार की फॉरेंसिक जांच की जा रही है और कॉल डिटेल रिकॉर्ड व सर्विलांस के जरिए संदिग्ध गतिविधियों की पड़ताल की जा रही है।
पुलिस को आशंका है कि इस वारदात के पीछे किसी संगठित गिरोह या उसके पुराने सदस्यों का हाथ हो सकता है, जो फिलहाल बिहार से सक्रिय हैं।
सीसीटीवी और साइबर जांच
जमशेदपुर और सरायकेला पुलिस ने शहर के प्रमुख टोल प्लाजा और मार्गों पर लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगालनी शुरू कर दी है, ताकि अपहरणकर्ताओं की आवाजाही का सुराग मिल सके। वहीं, साइबर सेल विदेशी नंबर के वास्तविक स्रोत का पता लगाने में जुटी है।
पुलिस की एक टीम लगातार पीड़ित परिवार के संपर्क में है, जबकि शहर के सभी एग्जिट पॉइंट्स पर सघन जांच अभियान चलाया जा रहा है।

