LIVE 7 TV /RANCHI
राज्य में लंबे समय से लंबित छात्रवृत्ति भुगतान को लेकर अब विरोध तेज होने लगा है। छात्रों की समस्याओं के समर्थन में भारतीय जनता युवा मोर्चा (भाजयुमो) ने मंगलवार को सड़कों पर उतरकर राज्य सरकार के खिलाफ जोरदार प्रदर्शन किया। इस दौरान भाजयुमो कार्यकर्ताओं ने जिला स्कूल से अल्बर्ट एक्का चौक तक अर्थी जुलूस निकालते हुए सरकार विरोधी नारे लगाए।

प्रदर्शन का नेतृत्व भाजयुमो प्रदेश अध्यक्ष शशांक राज ने किया। जुलूस के अल्बर्ट एक्का चौक पहुंचने पर कार्यकर्ताओं ने बीच चौराहे पर पुतला दहन कर छात्रवृत्ति भुगतान में हो रही देरी पर नाराजगी जताई। प्रदर्शन के दौरान बड़ी संख्या में युवा कार्यकर्ता मौजूद रहे।

इस मौके पर प्रदेश अध्यक्ष शशांक राज ने कहा कि राज्य के लाखों छात्र पिछले दो वर्षों से छात्रवृत्ति के इंतजार में हैं, लेकिन सरकार इस गंभीर मुद्दे को लेकर उदासीन बनी हुई है। उन्होंने आरोप लगाया कि सरकार तकनीकी कारणों का हवाला देकर अपनी जिम्मेदारी से बचने की कोशिश कर रही है। यदि जल्द छात्रवृत्ति का भुगतान नहीं हुआ, तो भाजयुमो आंदोलन को और तेज करेगा।
वहीं भाजपा महानगर के नेता वरुण साहू ने भी राज्य सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि छात्रवृत्ति जैसे संवेदनशील विषय को लगातार टाला जा रहा है। उन्होंने आरोप लगाया कि सरकार प्राथमिकता तय करने में विफल रही है और छात्रों के हक की राशि अब तक नहीं पहुंच पाई है। साहू ने कहा कि सरकार को सभी तकनीकी अड़चनों को दूर कर शीघ्र भुगतान सुनिश्चित करना चाहिए, अन्यथा आने वाले दिनों में विरोध और अधिक व्यापक व आक्रामक रूप ले सकता है।
भाजयुमो नेताओं ने साफ किया कि छात्रवृत्ति भुगतान छात्रों का अधिकार है और इसे लेकर किसी भी तरह की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। संगठन ने चेतावनी दी कि मांगें पूरी नहीं होने पर राज्यव्यापी आंदोलन शुरू किया जाएगा।

