सिमडेगा / बानो : बानो थाना में आगामी ईद, सरहुल एवं रामनवमी पर्व को लेकर शांति समिति की बैठक का आयोजन किया गया। जिसमें बैठक की अध्यक्षता थाना प्रभारी विकास कुमार ने किया। वहीं मौके परिचय प्राप्त करने के बाद आगामी ईद, सरहुल एवं रामनवमी पर्व को शान्ति पूर्ण ढंग से मानने के साथ आपसी प्रेम, भाईचारगी के साथ मनाने की बात कही गई। वहीं ईद को लेकर आपसी प्रेम और सादगी के साथ पर्व मानने की अपील की गई। प्रकृति पर्व सरहुल को भी धूम धाम से मनाने का निर्णय लिया गया। साथ ही साथ रामनवमी महापर्व को शान्ति पूर्ण तरीके से मानने का निर्णय लिया है। मौके पर जिप सदस्य बिरजो कांडुलना ,बीडीओ नईमुद्दीन अंसारी, सीओ रविभूषण कुमार, थाना प्रभारी विकास कुमार जीआरपी से सतानी बनारा, रमेश सिंह, सत्यनारायण सिंह, मुखिया बानो विश्वनाथ बड़ाइक, कन्हैया साहू, अंजुम अंसारी, निरंजन महतो, जितेन्द्र वर्मा , लोदो सिंह, आदि मुखिया गण सहित दर्जनों प्रबुद्ध नागरिक उपस्थित रहे।