LIVE 7 TV / RANCHI
केंद्रीय वाणिज्य एवं उद्योग मंत्रालय के अधीन उद्योग संवर्धन एवं आंतरिक व्यापार विभाग (DPIIT) की अपर सचिव एवं रांची जिले की प्रभारी अधिकारी हिमानी पांडे की अध्यक्षता में शुक्रवार को आकांक्षी जिला कार्यक्रम के तहत जिला स्तरीय समीक्षा बैठक आयोजित की गई। यह बैठक समाहरणालय स्थित NIC सभागार में संपन्न हुई।

बैठक में उपायुक्त सह जिला दंडाधिकारी रांची मंजूनाथ भजन्त्री, उप विकास आयुक्त सौरभ भुवनिया, परियोजना निदेशक ITDA संजय कुमार भगत, DRDA, सिविल सर्जन डॉ. प्रभात कुमार, जिला शिक्षा पदाधिकारी विनय कुमार, जिला शिक्षा अधीक्षक बादल राज, जिला कृषि पदाधिकारी रामशंकर सिंह, जिला पशुपालन पदाधिकारी कावेन्द्र सिंह, जिला समाज कल्याण पदाधिकारी सुरभि सिंह, जिला अग्रणी बैंक प्रबंधक अजीत कुमार, तथा विभिन्न विभागों के वरीय एवं क्षेत्रीय अधिकारी उपस्थित रहे।
6 प्रमुख क्षेत्रों और 49 संकेतकों पर की गई विस्तृत समीक्षा

बैठक में आकांक्षी जिला कार्यक्रम के तहत जिले की प्रगति, लक्ष्य, उपलब्धियों और चुनौतियों पर विभागवार चर्चा की गई। समीक्षा के दौरान निम्नलिखित क्षेत्रों पर विशेष फोकस रखा गया—
- स्वास्थ्य एवं पोषण
- शिक्षा
- कृषि, पशुपालन, मत्स्य पालन एवं जल संसाधन/जल संरक्षण
- वित्तीय समावेशन एवं बैंकिंग सेवाएँ
- कौशल विकास एवं स्वरोजगार
- आधारभूत संरचना—सड़क, बिजली, प्रधानमंत्री आवास योजना-ग्रामीण, CSC, डिजिटल कनेक्टिविटी
- पेयजल एवं स्वच्छता
- खेलकूद, वन अधिकार एवं पंचायती राज संस्थानों का सशक्तिकरण
- अन्य केंद्र प्रायोजित एवं राज्य योजनाओं की प्रगति
रांची जिला लगातार बेहतर प्रदर्शन कर रहा है
बैठक में बताया गया कि आकांक्षी जिला कार्यक्रम के अंतर्गत रांची जिला पिछले कई महीनों से लगातार बेहतर प्रदर्शन कर रहा है और कई संकेतकों पर उल्लेखनीय प्रगति दर्ज की गई है।
अपर सचिव ने सभी विभागों को लक्ष्य आधारित कार्यों को तेज गति से पूरा करने, बाधाओं को शीघ्र दूर करने तथा योजनाओं के अधिक प्रभावी क्रियान्वयन को सुनिश्चित करने के निर्देश दिए।

