GIRIDIH
नाइजर में अपहृत झारखंडी मजदूरों की सुरक्षित वापसी के बाद आज आजसू पार्टी के नेताओं का एक प्रतिनिधिमंडल गिरिडीह जिले के बगोदर पहुंचा और मजदूरों एवं उनके परिवारों से मुलाकात की। प्रतिनिधिमंडल में पूर्व विधायक लंबोदर महतो, केंद्रीय महासचिव संजय मेहता, केंद्रीय महासचिव यशोदा देवी, बगोदर विधानसभा प्रभारी अनूप पांडेय और अन्य वरिष्ठ नेता शामिल थे।
प्रतिनिधिमंडल ने दोंदलों पंचायत एवं मुंडरो पंचायत के मजदूरों और उनके परिजनों से मिलकर उनका हालचाल जाना और उन्हें आवश्यक राहत सामग्री तथा सम्मान स्वरूप अंगवस्त्र भेंट किए। इस अवसर पर पार्टी नेताओं ने परिवारों को भरोसा दिलाया कि भविष्य में उनकी हर जरूरत में पार्टी उनके साथ खड़ी रहेगी।
संजय मेहता ने कहा कि यह घटना केवल प्रशासनिक या कूटनीतिक सफलता नहीं है, बल्कि मानवता, धैर्य और निरंतर प्रयास की जीत है। उन्होंने बताया कि अपहरण की जानकारी मिलने के तुरंत बाद उन्होंने विदेश मंत्रालय, नाइजर स्थित भारतीय दूतावास और दिल्ली स्थित नाइजर दूतावास से लगातार संपर्क बनाए रखा और अंतरराष्ट्रीय सहयोग भी लिया। आठ माह 11 दिन बाद मजदूरों की सुरक्षित वापसी हुई, जो पूरे समाज के लिए राहत और प्रेरणा का विषय है।
संजय मेहता ने सरकार से मांग की कि लौटे मजदूरों को झारखंड में रोजगार उपलब्ध कराया जाए, ताकि पलायन की पीड़ा को कम किया जा सके। उन्होंने कहा कि संकट चाहे कितना भी बड़ा क्यों न हो, ईमानदार और निरंतर प्रयास से सकारात्मक परिणाम मिल सकते हैं।
प्रतिनिधिमंडल का ग्रामीणों और स्थानीय जनप्रतिनिधियों ने गर्मजोशी से स्वागत किया और आजसू पार्टी के सतत एवं मानवीय प्रयासों की सराहना की।

