LIVE 7 TV/RANCHI
झारखंड में 5 दिसंबर से 11 दिसंबर तक चलने वाले शीतकालीन सत्र से पहले ‘झारखंड लोकतांत्रिक क्रांतिकारी मोर्चा’ ने राज्यव्यापी आंदोलन की घोषणा की है। संगठन खतियान आधारित नीति और छात्र हितों से जुड़े मुद्दों पर 4 दिसंबर से छह दिवसीय पदयात्रा शुरू करेगा, जिसे विधायक जयराम कुमार महतो डुमरी से रवाना करेंगे। यह यात्रा बोकारो, हजारीबाग और रामगढ़ होते हुए 9 दिसंबर को रांची पहुँचेगी और 10 दिसंबर को विधानसभा के सामने एक दिवसीय धरना दिया जाएगा।
संगठन के वरीय उपाध्यक्ष देवेंद्र नाथ महतो ने बताया कि आंदोलन की जानकारी सभी संबंधित जिलाधिकारियों और अधिकारियों को दे दी गई है। उन्होंने कहा कि सरकार छात्रों की समस्याओं और खतियान नीति को लगातार अनदेखा कर रही है।
मुख्य मांगें:
- प्रि-मैट्रिक और पोस्ट मैट्रिक छात्रवृत्ति का भुगतान
- JPSC व JSSC की लंबित परीक्षाओं का शीघ्र आयोजन
- प्रतियोगी परीक्षा कैलेंडर जारी कर समय पर पालन
- खतियान आधारित नियोजन नीति लागू कर रिक्त पदों की भर्ती
- निजी संस्थानों में 75% रोजगार स्थानीय लोगों को
पदयात्रा के निर्धारित रूट में डुमरी से रांची तक कई प्रमुख चौक और नगर शामिल हैं। इससे पहले हजारीबाग में संगठन की बैठक में आंदोलन की रणनीति पर चर्चा की गई।

