सूटकेस में मिला युवती का कंकाल, घरेलू काम के बहाने लाई गई थी
LIVE 7 TV/ SIMDEGA
झारखंड के सिमडेगा जिले की एक युवती की उत्तर प्रदेश के हापुड़ जिले में दुष्कर्म के बाद हत्या किए जाने का मामला सामने आया है। युवती का कंकाल एक सूटकेस में बंद अवस्था में गन्ने के खेत से बरामद किया गया है। पुलिस ने इस सनसनीखेज मामले में हापुड़ निवासी एक दंपती को गिरफ्तार किया है।
पुलिस के अनुसार, युवती को घरेलू सहायिका का काम दिलाने के बहाने हापुड़ लाया गया था। पूछताछ के दौरान आरोपित युवक ने दुष्कर्म, अश्लील वीडियो बनाने और शिकायत के डर से युवती की पीट-पीटकर हत्या करने की बात स्वीकार की है।
गन्ने के खेत से मिला सूटकेस में कंकाल
यह मामला एक दिसंबर को उस समय सामने आया, जब पिलखुवा थाना क्षेत्र में एनएच-9 के पास रामा अस्पताल के सामने एक गन्ने के खेत में सूटकेस के अंदर युवती का कंकाल मिला। शव की पहचान के लिए पुलिस ने दिल्ली तक जांच का दायरा बढ़ाया।
दिल्ली में काम कर रही युवती से मिली अहम जानकारी
मामले के खुलासे में सिमडेगा की ही एक अन्य युवती की अहम भूमिका रही, जो दिल्ली में एक कारोबारी के घर घरेलू सहायिका के रूप में काम करती है। विवेक विहार थाना क्षेत्र में मृतका की पहचान के लिए पोस्टर लगाए गए थे। इसी दौरान पुलिस को जानकारी मिली कि एक युवती ने हत्या की घटना देखी थी और वह डरी हुई थी।
पूछताछ में उस युवती ने बताया कि सूटकेस में मिला कंकाल झारखंड के सिमडेगा जिले के ठेठाईगर थाना क्षेत्र के एक गांव की युवती का है। इस सूचना के आधार पर पुलिस ने मामले की कड़ियों को जोड़ते हुए आरोपितों तक पहुंच बनाई।
दुष्कर्म के बाद हत्या की बात कबूल
पुलिस ने पिलखुवा के गांव डूहरी कट निवासी अंकित कुमार और उसकी पत्नी कलिस्ता उर्फ काली को गिरफ्तार किया है। कलिस्ता झारखंड के सिमडेगा जिले के ठेठाईगर क्षेत्र की रहने वाली बताई जा रही है। पूछताछ में दंपती ने स्वीकार किया कि वे झारखंड की गरीब युवतियों को घरेलू सहायिका के रूप में काम दिलाने के बहाने यहां लाते थे।
आरोप है कि अंकित कुमार ने युवती के साथ दुष्कर्म किया और उसका अश्लील वीडियो बनाया। जब युवती ने पुलिस में शिकायत करने की बात कही, तो डर के कारण दंपती ने डंडे से हमला कर उसकी हत्या कर दी।
पुलिस ने आरोपितों के पास से हत्या में प्रयुक्त डंडा, तीन मोबाइल फोन और अन्य संबंधित सामग्री बरामद की है, मामले की आगे की जांच जारी है।

