LIVE 7 TV/ GOMIA
गोमिया प्रखंड कार्यालय में CO सह प्रभारी CDPO आफताब आलम की अध्यक्षता में बाल विकास परियोजना विभाग की योजनाओं की समीक्षा बैठक आयोजित की गई। बैठक में प्रखंड के सभी सुपरवाइजर और कर्मचारी उपस्थित रहे।
CO सह प्रभारी CDPO ने विभाग द्वारा संचालित विभिन्न योजनाओं की क्रमवार समीक्षा की और उनकी प्रगति की विस्तृत जानकारी प्राप्त की। उन्होंने कहा कि पोषण एवं स्वास्थ्य से जुड़ी योजनाओं को अधिक सुलभ और प्रभावी बनाना विभाग की प्राथमिकता है, क्योंकि ये बच्चों के शारीरिक और मानसिक विकास के लिए अत्यंत महत्वपूर्ण हैं।
उन्होंने सभी सुपरवाइजरों को निर्देश देते हुए कहा कि आंगनबाड़ी केंद्रों का दैनिक निरीक्षण अनिवार्य रूप से सुनिश्चित किया जाए, ताकि योजनाओं के क्रियान्वयन में किसी प्रकार की लापरवाही न हो।
बैठक में प्रमुख योजनाओं को लेकर विस्तार से चर्चा की गई और इनके बेहतर संचालन हेतु निर्देश जारी किए गए।
- सावित्री बाई फूले योजना
- प्रधानमंत्री मातृत्व वंदना योजना
- कन्यादान योजना
- पोषण ट्रैकर ऐप
बैठक में सुपरवाइजर कुमारी चेतना, रीता कुमारी, प्रियंका कुमारी, मीनू कुमारी, गुंजन कुमारी, कंचन कुमारी सहित कमल जी और अमर मरांडी उपस्थित थे।

