SAHARSA
सहरसा में पटना से आई विजिलेंस की टीम ने राज्य कर आयुक्त विभाग के एक पियून को रिश्वत लेते हुए रंगे हाथ गिरफ्तार किया है। मिली जानकारी के अनुसार, सदर थाना क्षेत्र के रजिस्ट्री ऑफिस स्थित राज्य कर आयुक्त कार्यालय में तैनात चपरासी शंकर कुमार को 75 हजार रुपये घूस लेते हुए पकड़ा गया है।बताया जा रहा है कि एक व्यवसायी के बैंक खाते पर लगे होल्ड को सेटल कराने के एवज में राज्य कर आयुक्त अधिकारी द्वारा रिश्वत की मांग की जा रही थी। पीड़ित व्यवसायी की शिकायत पर विजिलेंस की टीम ने जाल बिछाया और घूस की रकम लेते ही पियून को गिरफ्तार कर लिया। फिलहाल विजिलेंस की टीम आरोपी से पूछताछ कर रही है और पूरे मामले की गहन जांच जारी है।

