LIVE 7 TV / DHANBAD
झारखंड के धनबाद जिले में प्रवर्तन निदेशालय (ED) ने एक बार फिर बड़ी कार्रवाई को अंजाम दिया है। शुक्रवार सुबह ईडी की टीम ने कोयला कारोबार से जुड़े कारोबारी मनोज अग्रवाल और डेको आउटसोर्सिंग कंपनी के कई ठिकानों पर एक साथ छापेमारी शुरू की। यह कार्रवाई अवैध संपत्ति और मनी लॉन्ड्रिंग से जुड़े मामलों की जांच के तहत की गई है।
किन-किन ठिकानों पर पड़ा छापा
ईडी की टीम ने धनसार और मेमको मोड़ इलाके में कई जगहों पर छापे मारे, जिनमें—
- डेको आउटसोर्सिंग कंपनी का ऑफिस
- कंपनी के मालिक मनोज अग्रवाल का घर
- धनसार स्थित कंपनी का कार्यालय
- कंपनी के डायरेक्टर A.N. झा का आवास
शामिल थे। टीम ने सभी जगहों पर दस्तावेज, कागजात तथा डिजिटल रिकॉर्ड खंगाले।
सुबह 7:30 बजे शुरू हुई कार्रवाई
छापेमारी की शुरुआत सुबह लगभग 7:30 बजे हुई। ईडी के अधिकारियों के साथ केंद्रीय सुरक्षा बलों ने पूरे परिसर को घेर लिया। टीम कई घंटों तक रिकॉर्ड की जांच-पड़ताल करती रही।
सूत्रों ने बताया कि जांच का मुख्य फोकस अवैध कोयला कारोबार और उससे जुड़े मनी लॉन्ड्रिंग मामलों पर है।
पिछले महीने की कार्रवाई से जुड़ा मामला
यह छापेमारी पिछले महीने नवंबर में हुई बड़ी कार्रवाई की कड़ी मानी जा रही है, जब ईडी ने धनबाद और पश्चिम बंगाल में करीब 18 ठिकानों पर छापे मारे थे। उस कार्रवाई में भी मनोज अग्रवाल और डेको कंपनी का नाम सामने आया था।
आज की रेड उसी जांच के विस्तार के रूप में देखी जा रही है।
अवैध कोयला कारोबारियों में हड़कंप
ईडी की इस कार्रवाई के बाद धनबाद में अवैध कोयला कारोबार से जुड़े कई लोग अंडरग्राउंड हो गए हैं।
सूत्रों के अनुसार, कई स्थानीय कारोबारी इस डर में हैं कि कहीं उनके ठिकानों पर भी ईडी न पहुंच जाए।
धनबाद जिला इस समय सुरक्षा और जांच गतिविधियों के कारण पूरी तरह सतर्क मोड में है। ED की ओर से फिलहाल कोई आधिकारिक बयान जारी नहीं किया गया है।

