RANCHI
रांची स्थित सेक्टर-2 धुर्वा में शनि मंदिर प्रांगण में झारखंड आंदोलनकारी समन्वय समिति के तत्वावधान में झारखंड आंदोलनकारियों की एक संयुक्त बैठक आयोजित की गई। बैठक में झारखंड अलग राज्य चिन्हित आंदोलनकारी कल्याण समिति तथा झारखंड आंदोलनकारी महासभा ने संयुक्त रूप से भाग लिया।
बैठक में आंदोलनकारियों के मान-सम्मान, पहचान और हक-अधिकारों को लेकर विस्तृत चर्चा की गई। सभी संगठनों ने अपने-अपने विचार रखे और आंदोलनकारियों के हित में कई महत्वपूर्ण निर्णय लिए गए। बैठक में सर्वसम्मति से निर्णय लिया गया कि झारखंड सरकार के गृह, कारा एवं आपदा प्रबंधन विभाग की सचिव वंदना डाडेल को सम्मानित किया जाएगा। आंदोलनकारियों को प्रशस्ति पत्र उपलब्ध कराने में उनके अहम योगदान को देखते हुए यह निर्णय लिया गया।
इसके अलावा तय किया गया कि राष्ट्रीय राजमार्ग के क्षेत्रीय कार्यालय में आवेदन देकर सभी चिन्हित झारखंड आंदोलनकारियों को टोल टैक्स से मुक्त आवागमन की सुविधा दिलाने की मांग की जाएगी। वहीं राज्य के तीनों रेल डिवीजनों में आवेदन देकर लोकल ट्रेनों में आंदोलनकारियों को टिकट मुक्त यात्रा की अनुमति देने की पहल की जाएगी।
बैठक में यह भी निर्णय लिया गया कि झारखंड सरकार से जेल की बाध्यता समाप्त करने सहित सभी आंदोलनकारियों को समान रूप से सुविधाएं देने की मांग को लेकर चरणबद्ध रणनीति के तहत आंदोलन को आगे बढ़ाया जाएगा।
इस अवसर पर झारखंड अलग राज्य चिन्हित आंदोलनकारी कल्याण समिति की केंद्रीय समिति का विस्तार करते हुए चार लोगों को केंद्रीय सदस्य के रूप में मनोनीत किया गया। इनमें हारून रशीद, मोहम्मद इकबाल आलम और प्रवीण झा को केंद्रीय सदस्य बनाया गया, जबकि देवेंद्र नाथ ठाकुर को केंद्रीय कोषाध्यक्ष की जिम्मेदारी सौंपी गई। इसके साथ ही नागेश्वर महतो को रांची जिला अध्यक्ष मनोनीत किया गया।
बैठक में मुख्य रूप से कल्याण समिति के केंद्रीय अध्यक्ष रमेश कुमार साहू, झारखंड आंदोलनकारी महासभा के केंद्रीय अध्यक्ष राजू महतो, महिला कल्याण समिति की केंद्रीय अध्यक्ष प्रतिभा पांडे, हारून रशीद, प्रवीण झा, नागेश्वर महतो, मोहम्मद इकबाल आलम, देवेंद्र नाथ ठाकुर, विनीत कश्यप, हेमंत कुमार, राकेश मिश्रा सहित बड़ी संख्या में आंदोलनकारी उपस्थित रहे।

