आईपीएल 2026 मिनी ऑक्शन में बड़ा दांव, केकेआर ने कैमरन ग्रीन को 25.2 करोड़ में किया शामिल

Shashi Bhushan Kumar

अबू धाबी, LIVE 7 TV। आईपीएल 2026 सीजन के लिए मिनी ऑक्शन का आयोजन मंगलवार, 16 दिसंबर को अबू धाबी के एतिहाद एरिना में किया गया। इस नीलामी में 10 फ्रेंचाइजियों ने कुल 369 खिलाड़ियों पर बोली लगाई, जिनमें बड़ी संख्या में भारतीय और विदेशी खिलाड़ी शामिल हैं।

ऑक्शन की शुरुआत में ही सबसे बड़ा सौदा देखने को मिला, जब कोलकाता नाइट राइडर्स ने ऑस्ट्रेलिया के ऑलराउंडर कैमरन ग्रीन को 25.2 करोड़ रुपये में अपनी टीम में शामिल किया। इस खरीद के साथ ही कैमरन ग्रीन आईपीएल इतिहास के सबसे महंगे विदेशी खिलाड़ी बन गए हैं। इस मिनी ऑक्शन में केकेआर सबसे मजबूत पर्स के साथ उतरी थी, जिसके पास 64.30 करोड़ रुपये उपलब्ध थे।

नीलामी में भारतीय ऑलराउंडर वेंकटेश अय्यर को रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर ने अपने खेमे में शामिल किया। वहीं कुल 40 खिलाड़ियों ने इस ऑक्शन में 2 करोड़ रुपये का बेस प्राइस रखा था, जिनमें स्पिनर रवि बिश्नोई भी शामिल रहे।

ताजा बोली प्रक्रिया में कोलकाता नाइट राइडर्स ने विकेटकीपर बल्लेबाज फिन एलन को 2 करोड़ रुपये में खरीदा, जबकि दिल्ली कैपिटल्स ने इंग्लैंड के बल्लेबाज बेन डकेट को समान राशि में अपनी टीम में जोड़ा।

इस मिनी ऑक्शन में फ्रेंचाइजियों को राइट टू मैच (RTM) कार्ड का उपयोग करने की अनुमति नहीं दी गई है, जिससे बोली प्रक्रिया और भी रोचक बन गई है। आने वाले समय में और बड़े नामों पर नजरें टिकी रहेंगी।

Share This Article
Digital Head,Live-7, Committed to impactful journalism, Shashi Bhushan Kumar continues to bring meaningful narratives to the public with diligence and passion. Active Journalist since 2012.
Leave a Comment