ऑस्ट्रेलिया ने पाकिस्तान को नौ विकेट से हराया

Live 7 Desk

दुबई 11 अक्टूबर (लाइव 7) एश्ली गार्डनर, ऐनाबेल सदरलैंड और जॉर्जिया वेयरहम की बेहतरीन गेंदबाजी के बाद अलिसा हीली रिटायर्ड हर्ट (37) की शानदार बल्लेबाजी के दम पर ऑस्ट्रेलिया ने शुक्रवार को महिला टी-20 विश्वकप के 14वें मुकाबले में पाकिस्तान को नौ विकेट से हरा दिया हैं।
पाकिस्तान के 82 के स्कोर के जवाब में ऑस्ट्रेलिया ने 11 ओवर में एक विकेट पर 83 रन बनाकर नौ विकेट से मुकाबला जीत लिया। बल्लेबाजी करने उतरी बेथ मूनी और अलिसा हीली की सलामी जोड़ी ने पहले विकेट के लिये 36 रन जोड़े। सादिया इकबाल ने बूथ मूनी (15) को आउट कर इस साझेदारी को तोड़ा। इसके बाद जीत के करीब टीम को पहुंचा कर अलिसा हीली (37) रन लेने के प्रयास में चोटिल होकर रिटायर्ड हर्ट हो गयी। एलिस पेरी 22 और एश्ली गार्डनर सात रन बनाकर नाबाद रही। ऑस्ट्रेलिया ने 11 ओवर में 83 रन बनाकर नौ विकेट से मुकाबला जीत लिया।
पाकिस्तान की ओर सादिया इकबाल को एक विकेट मिला।
इससे पहले आज यहां दुबई अंतरराष्ट्रीय स्टेडियम में ऑस्ट्रेलिया ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया। बल्लेबाजी करने उतरी पाकिस्तान की शुरुआत बेहद खराब रही और उसने पहले तीन विकेट पांच-पांच और छह रन के अंतराल पर 23 के स्कोर पर गवां दिये। मुनीबा अली (सात), सदफ शम्स (तीन) और सिदरा अमीन (12) रन बनाकर आउट हुई। मेगन शूट, सोफी मोलिन्यू और ऐनाबेल सदरलैंड ने इन तीनों विकेटों को आपस में बांट लिया। निदा डार (10) और ओमाइमा सोहैल (तीन) को जॉर्जिया वेयरहम ने अपना शिकार बनाया। आलिया रियाज ने टीम के लिए सर्वाधिक (26) रन बनाये। इसके बाद तो एश्ली गार्डनर पाकिस्तान के बल्लेबाजों पर कहर बनकर टूटी। उन्होंने इरम जावेद (12) तुबा हसन (3), सैयदा अरूब शाह (एक), नाशरा संधू (शून्य) को अपना शिकार बनाया। पाकिस्तान की पूरी टीम 19.5 ओवर में 82 रन पर सिमट गई।
ऑस्ट्रेलिया की ओर से एश्ली गार्डनर ने चार विकेट लिये। ऐनाबेल सदरलैंड और जॉर्जिया वेयरहम ने दो-दो विकेट लिये। मेगन शूट और सोफी मोलिन्यू को एक-एक विकेट मिला।
 
लाइव 7

Share This Article
Leave a comment