तूफान मिल्टन तृतीय श्रेणी के तूफान के रूप में फ्लोरिडा पहुंचा

Live 7 Desk

वाशिंगटन, 10 अक्टूबर (लाइव 7) राष्ट्रीय तूफान केंद्र (एनएचसी) ने कहा कि तूफान मिल्टन ने तृतीय श्रेणी के तूफान के रूप में मध्य फ्लोरिडा में दस्तक दी है।

एनएचसी ने बुधवार रात को कहा कि “बहुत खतरनाक तृतीय श्रेणी का तूफान मिल्टन फ्लोरिडा के सिएस्टा की पास पहुंचा जो मध्य फ्लोरिडा प्रायद्वीप में जानलेवा तूफान, अत्यधिक हवाएं और अचानक बाढ़ का कराण बन रहा है।”

एनएचसी ने कहा कि भूस्खलन के समय अधिकतम 120 मील प्रति घंटे की रफ्तार से हवाएं चलने का अनुमान है।

 

लाइव 7

Share This Article
Leave a comment