बल्क ऑर्डर के लिए आया स्विगी का एक्सएल फ्लीट

Live 7 Desk

गुरुग् , 05अक्टूबर (लाइव 7) ऑन-डिमांड सुविधा प्रदात प्लेटफॉर्म स्विगी ने हरियाणा विधानसभा चुनावों के दौरान गुरूग्  और बादशाहपुर निर्वाचन क्षेत्रों में 580 मतदान केन्द्रों पर तैनात चुनाव अधिकारियों को 3500 भोजन उपलब्ध कराने के साथ ही शनिवार को औपचारिक रूप से अपनी थोक (बल्क) ऑर्डर सेवा एक्सएल फ्लीट शुरू की।
कंपनी ने यहां जारी बयान में कहा कि हरियाणा विधानसभा चुनावों के इन दोनों निर्वाचन क्षेत्रों में तैनात चुनाव अधिकारियों को 20 स्विगी एक्सएल ईवी के बेड़े ने शुक्रवार को रात्रिभोज और शनिवार को नाश्ता तथा दोपहर का भोजन उपलब्ध कराये हैं जो जिला प्रशासन के लिए स्विगी की ओर से निशुल्क था। इसके साथ ही कंपनी ने बल्क सेवा की शुरूआत की जिसे स्विगी एक्सएल ईवी बेड़े के रूप में जाना जाता है। इस बेड़े में इलेक्ट्रिक वाहन शामिल हैं, वह एक बार में बड़े ऑर्डर देने के लिए है। पिछले कुछ हफ्तों से पायलट रन से गुजर रहे बेड़े को आज हरियाणा चुनाव के दिन गुरुग्  में औपचारिक रूप से लॉन्च किया गया।

Share This Article
Leave a comment