कार्यबल को प्रतिस्पर्धी बनाने के लिए अपस्किलिंग और रीस्किलिंग महत्वपूर्ण

Live 7 Desk

नयी दिल्ली 30 सितंबर (लाइव 7) टीमलीज डिग्री अप्रेंटिसशिप ने कहा है कि चूंकि एआई और डिजिटाइजेशन जैसी तकनीकी उन्नति के कारण उद्योग तेज़ी से विकसित हो रहे हैं, इसलिए अपस्किलिंग और रीस्किलिंग पहलें यह सुनिश्चित करने के लिए महत्वपूर्ण हैं कि कार्यबल प्रतिस्पर्धी बना रहे और विकास के पहियों को आगे बढ़ाने के लिए तैयार रहे।
कंपनी ने एक उच्च-स्तरीय सीएक्सओ चर्चा के दौरान यह बात की है। टीमलीज़ डिग्री अप्रेंटिसशिप के सीईओ ए.आर. रमेश के निर्देशन में ‘बियॉन्ड कॉम्प्लायंस: लेवरेजिंग अप्रेंटिसशिप्स फॉर स्ट्रे​टेजिक बिज़नेस ग्रोथ’ विषय पर केंद्रित इस कार्यक्रम में कहा गया कि कार्यस्थल डिजिटाइजेशन और एआई का इस्तेमाल बढ़ने के कारण महत्वपूर्ण बदलाव के दौर से गुज़रते हैं, इसलिए इस चर्चा में मौजूदा प्रतिभा बाज़ार की चुनौतियों पर मंथन किया गया और इस बात पर ज़ोर दिया गया कि कैसे व्यावसायिक विकास को बढ़ावा देने के लिए अप्रेंटिसशिप का युक्तिपूर्ण ढंग से इस्तेमाल किया जा सकता है, और नवाचार, दक्षता और भविष्य के लिए तैयार प्रतिभा विकास को बढ़ावा देने के लिए विनियामक अनुपालन से आगे बढ़ना होगा।

Share This Article
Leave a comment