आइफा के मंच पर रेखा ने दी शानदार प्रस्तुति

Live 7 Desk

अबुधाबी, 29 सितंबर (लाइव 7) बॉलीवुड की सदाबहार अभिनेत्री रेखा ने अंतर्राष्ट्रीय भारतीय फ़िल्म अकादमी पुरस्कार (आइफा) के मंच पर शानदार प्रस्तुति देकर लोगों का दिल जीत लिया।

रेखा ने लंबे अरसे के बाद अवॉर्ड समारोह में परफॉर्म किया है। रेखा ने आईफा के मंच पर शानदार प्रस्तुति से जलवा बिखेर दिया।

आईफा के इंस्टाग्  हैंडल पर रेखा की परफॉर्मेंस की झलकियां शेयर की गई हैं। रेखा ने गुलाबी रंग का लहंग-चोली पहना था। शीश पट्टी, मांग टीका, मल्टीलेयर्ड ज्वेलरी, नथ और दुपट्टा ओढ़े रेखा बेहद हसीन लग रही थीं। आईफा के इंस्टाग्  पेज पर शेयर किए फोटोज के साथ कैप्शन में लिखा गया है, रात उस समय जगमगा उठती है जब प्रतिष्ठित और हमेशा चमकती रहने वाली रेखा नेक्सा आईफा अवार्ड्स 2024 के मंच पर शानदार प्रदर्शन देती हैं।

 

लाइव 7

Share This Article
Leave a Comment