तीन परिवारों ने जम्मू-कश्मीर को ‘बर्बाद’ किया: नड्डा

Live 7 Desk

जम्मू,22 सितंबर (लाइव 7) भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने रविवार को नेशनल कॉन्फ्रेंस (नेकां), कांग्रेस और पीपुल्स डेमोक्रेटिक पार्टी (पीडीपी) पर आरोप लगाते हुए कहा कि इन तीन परिवारों – अब्दुल्ला, मुफ्ती और नेहरू-गांधी ने जम्मू-कश्मीर को बर्बाद कर दिया है।
श्री नड्डा जम्मू उत्तर निर्वाचन क्षेत्र से चुनाव लड़ रहे पार्टी उम्मीदवार एवं पूर्व मंत्री एस लाल शर्मा के समर्थन में बर्नाई में आज आयोजित एक चुनावी रैली को संबोधित कर रहे थे। उन्होंने कहा कि ये पार्टियां 1990 के दशक की स्थिति को फिर से लाना चाहती हैं। दोनों सीमा पार से व्यापार खोलने का समर्थन कर रही हैं, जिससे आतंकवाद को बढ़ावा मिल रहा है। श्री नड्डा ने कहा,“अब्दुल्ला, मुफ्ती और नेहरू-गांधी परिवारों ने जम्मू-कश्मीर को भ्रष्टाचार से बर्बाद कर दिया है।”
उन्होंने कहा है कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में जम्मू-कश्मीर में आतंकवादी घटनाएं कम हुई हैं और यहां शांति, प्रगति एवं विकास की एक नयी लहर देखी जा रही है।
श्री नड्डा ने कहा कि नेकां और कांग्रेस राष्ट्रीय ताकतें नहीं हैं। पाकिस्तान के रक्षा मंत्री ख्वाजा आसिफ ने अपने बयान से यह खुलेआम प्रमाणित कर दिया है कि दोनों पार्टियां जम्मू-कश्मीर में अनुच्छेद 370 की बहाली का वादा करके अपने एजेंडे को चला रही हैं।
उन्होंने कहा है कि जम्मू-कश्मीर अनुच्छेद 370 के हटाने के बाद एक नए युग की ओर बढ़ रहा है और तेजी से प्रगति कर रहा है। उन्होंने लोगों से अपील की है कि वे जम्मू-कश्मीर में भाजपा को विजयी बनाएं।
 . 
लाइव 7

Share This Article
Leave a comment