तीन बंगलादेशी पत्रकारों समेत चार लोग भारत में घुसने की कोशिश में हिरासत में

Live 7 Desk

ढाका 16 सितंबर (लाइव 7) बंगलादेश के पत्रकार मोजम्मिल बाबू और श्यामल दत्ता समेत चार लोगों को मैमनसिंह में धोबौरा सीमा से अवैध रूप से भारत में प्रवेश करने के प्रयास में हिरासत में लिया गया है।
मीडिया रिपोर्टों में सोमवार को यह जानकारी दी गयी। स्थानीय अखबार ‘द डेली स्टार’ ने धोबौरा थाने के प्रभारी अधिकारी मोहम्मद चान मिया के हवाले से बताया कि स्थानीय लोगों ने सुबह धोबौरा-पुरबधाला सीमा क्षेत्र से चार लोगों और एक निजी कार को पकड़ लिया।

Share This Article
Leave a Comment