चेन्नई, 14 सितंबर (लाइव 7) भारत के फिरकी गेंदबाज रविचंद्रन अश्विन ने शनिवार को ग्लोबल शतरंज लीग के दूसरे सत्र से पहले अपने सोशल मीडिया हैंडल पर अमेरिकन गैम्बिट्स फ्रेंचाइजी का गीत जारी किया।
‘मेक द वर्ल्ड गो’ नामक यह गीत चरण राज ने लिखा है और कार्तिक चेन्नोजीराव ने इसे स्वर दिया है। यह गीत टीम की एकता और रणनीति को रेखांकित करता है। अश्विन इस फ्रेंचाइजी टीम के सह मालिक हैं। यह टीम दुनिया के दूसरे नंबर के खिलाड़ी ग्रैंड मास्टर हिकारू नाकामुरा के नेतृत्व में अपनी चुनौती पेश करेगी।
अश्विन ने शतरंज लीग से पहले अमेरिकन फ्रेंचाइजी के लिये गीत किया जारी
Leave a Comment
Leave a Comment