मुंबई, 05 सितंबर (लाइव 7) बॉलीवुड निर्देशक रीमा कागती की फिल्म ‘सुपरबॉयज ऑफ मालेगांव’ की स्क्रीनिंग 68वें बीएफआई लंदन फिल्म फेस्टिवल में की जायेगी।
फिल्म ‘सुपरबॉयज ऑफ मालेगांव’,महाराष्ट्र के छोटे से शहर मालेगांव की वास्तविक घटनाओं से प्रेरित है। 09 से 20 अक्टूबर तक चलने वाले बीएफआई लंदन फिल्म फेस्टिवल के ‘क्रिएट’ सेगमेंट में इस फिल्म का प्रदर्शन किया जाएगा। इस फिल्म को 10 अक्टूबर को प्रसिद्ध व्यू वेस्ट एंड और 12 अक्टूबर को ऐतिहासिक कर्जन सोहो सिनेमा में दिखाया जाएगा।
एक्सेल एंटरटेनमेंट और टाइगर बेबी प्रोडक्शन की फिल्म ‘सुपरबॉयज ऑफ मालेगांव’ को वरुण ग्रोवर ने लिखा है। इस फिल्म में आदर्श गौरव, विनीत कुमार सिंह और शशांक अरोड़ा ने मुख्य भूमिकाएं निभाई हैं। इस फिल्म का वर्ल्ड प्रीमियर 13 सितंबर को 49वें टोरंटो इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल (टीआईएफएफ) में होगा। ‘सुपरबॉयज ऑफ मालेगांव’ फिल्मकार नासिर शेख के जीवन पर आधारित है। यह प्राइम वीडियो की ओरिजनल फिल्म है। रितेश सिधवानी, जोया अख्तर, रीमा कागती और फरहान अख्तर इस फिल्म के कार्यकारी निर्माता हैं।
लाइव 7