ड्रोन सेवा प्रदाताओं को किसानों से जोड़ेगा नया क्लाउड साफ्टवेयर मंच ‘ भूमीट’

Live 7 Desk

नयी दिल्ली 04 सितम्बर (लाइव 7) ड्रोन तकनीकी में अग्रणी इनोवेटर कंपनी पैसेंजर ड्रोन रिसर्च प्रा.लि (पीडीआरएल) ने एक उन्नत एसएएएस (साफ्टवेयर एज ए सर्विस) प्लेटफ़ॉर्म भूमीट पेश करने की बुधवार को घोषणा की जिससे किसानों को फसलों पर उर्वरक एवं रसायनों के छिड़काव तथा सर्वेक्षण जैसी ड्रोन सेवायें हासिल करने के तरीकों में क्रांतिकारी बदलाव और सुविधा होने का दावा किया गया है।
क्लाउड आधारित साफ्टवेयर एस सर्विस (एसएएएस) में साफ्टवेयर का इस्तेमाल करने वाले को केवल उसके इस्तेमाल के हिसाब से शुल्क देना होता है। कंपनी का कहना है कि यह प्लेटफ़ॉर्म ड्रोन छिड़काव संचालन को और भी आसान बनायेगा, जिससे पहले हफ़्तों में पूरे होने वाले कार्य अब सिर्फ़ कुछ घंटों में पूरे हो जायेंगे।

Share This Article
Leave a comment