मुंबई, 28 अगस्त (लाइव 7 ) बॉलीवुड अभिनेता सलमान खान ने लोगों से पर्यावरण सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए गणेश चतुर्थी पर्व को इको फ्रेंडली तरीके से मनाने की अपील की है।
गणेश चतुर्थी फेस्टिवल से सलमान खान का विशेष लगाव है। गणेश चतुर्थी का त्योहार 07 सितंबर को मनाया जाएगा। इस दौरान एक्टर ने लोगों को इको फ्रेंडली फेस्टिवल मनाने की भी सलाह दी। उन्होंने कहा कि ये त्योहार बहुत शुद्ध है इसलिए मूर्ति भी शुद्ध होनी चाहिए।
सलमान खान ने एक कार्यक्रम में कहा ‘हमारे परिवार में गणेश चतुर्थी पर जब हम गणेश जी लाते हैं तो वो इको फ्रेंडली गणेश जी होते हैं। इतना प्योर ये फेस्टिवल है उसमें इंप्योर गणेश जी क्यों? उन्हें भी तो प्योर होना चाहिए ना?’इसके साथ ही उन्होंने फैंस से भी घर में इको-फ्रेंडली गणेश लाने की सलाह दी जिससे विसर्जन के समय वातावरण न दूषित हो सके।
लाइव 7