रावलपिंडी 25 अगस्त (लाइव 7) मेंहदी हसन सिराज (चार विकेट), शाकीब अल हसन (तीन विकेट) की बेहतरीन गेंदबाजी के दम पर बंगलादेश ने रविवार को पहले टेस्ट मैच में पाकिस्तान 10 विकेट से करारी शिकस्त दी है।
बंगलादेश की टीम ने आज यहां पाकिस्तान पर एतिहासिक जीत दर्ज करते हुए दो टेस्ट मैचों की सीरीज में 1-0 से बढ़त बना ली है। बंगलादेश के गेंदबाजों के आगे पाकिस्तान की टीम ने दूसरी पारी में घुटने टेक दिये। मोहम्मद रिजवान (51) के अलावा उसका कोई भी बल्लेबाज पिच अधिक देर तक नहीं टिक सका। पाकिस्तान की पूरी टीम दूसरी पारी में 146 रनों के स्कोर पर ढेर हो गई। सईम अयूब एक रन ,बाबर आजम (22) और सऊद शकील शून्य पर आउट हुए। बंगलादेश को पहली पारी के आधार पर 117 रनों की बढ़त मिली थी। पाकिस्तान के दूसरी पारी में 146 रन पर सिमटने के बाद बंगलादेश को 29 रनों का लक्ष्य मिला था जिसे उसने 6.3 ओवर में बिना कोई विकेट खोए 30 रन बनाकर हासिल कर लिया। जाकिर हसन (15) ओर शादमन इस्लाम (नौ) रन बनाकर नाबाद रहे।
इससे पहले पाकिस्तान ने छह विकेट पर 448 रन बनाकर पहली पारी घोषित कर दी थी।पाकिस्तान के लिए मोहम्मद रिजवान और सऊद शकील ने शतकीय पारी खेली. रिजवान ने 239 गेंदों में नाबाद 171 रन बनाए। शकील ने 141 रनों की पारी खेली। सईम अयूब ने 56 रनों का योगदान दिया। इसके बाद मुशफिकुर रहीम ने (191) सदमन इस्लाम ने (93), लिटन दास ने (56), मेहदी हसन मिराज ने (77) रनों की पारी खेली और मोमिनुल हक ने 50 रनों के योगदान से बंगलादेश ने 565 का स्कोर खड़ा 117 रनों बढ़त बना ली थी।
लाइव 7
बंगलादेश ने पहले टेस्ट मैच में पाकिस्तान को 10 विकेट से हराया
Leave a comment
Leave a comment