नयी दिल्ली 22 अगस्त (लाइव 7) केंद्रीय कपड़ा मंत्री गिरिराज सिंह ने हस्तशिल्पियों से वैश्विक बाजार में भारत की हिस्सेदारी बढ़ाने के लिए नये बाजारों की तलाश करने की अपील करते हुये कहा है कि हरित और टिकाऊ उत्पादों पर ध्यान केन्द्रित करने और उत्पाद विविधीकरण को प्राथमिकता दिये जाने से निर्यात को बढ़ाया जा सकता है।
श्री सिंह ने कल रात यहां हस्तशिल्प निर्यात संवर्धन परिषद (ईपीसीएच) द्वारा आयोजित 24वें हस्तशिल्प निर्यात पुरस्कार वितरण समारोह में निर्यातकों को पुरस्कृत करने के दौरान निर्यातकों को ‘चैंपियन’ कहते हुए उन्होंने उनसे असाधारण विरासत की मौजूदा ताकत, 35,000 उत्पादों का उत्पादन करने वाले 800 क्लस्टर और ब्रिटेन, अमेरिका, कनाडा, फ्रांस, ऑस्ट्रेलिया, जर्मनी और इटली जैसे प्रमुख बाजारों के लिए कारखाने बनने की क्षमता का लाभ उठाकर दुनिया के सामने भारत की योग्यता साबित करने का आग्रह किया।
हस्तशिल्पियों से नये बाजारों की तलाश करने की अपील
Leave a comment
Leave a comment