RANCHI
मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन से आज झारखंड मंत्रालय में झारखंड स्टेट बिल्डिंग कंस्ट्रक्शन कॉरपोरेशन लिमिटेड (JSBCCL) के वरिष्ठ अधिकारियों ने मुलाकात की। इस दौरान अधिकारियों ने मुख्यमंत्री को 20 करोड़ रुपए का चेक सौंपा। यह राशि कॉरपोरेशन के लाभ से राज्य सरकार को डिविडेंड के रूप में प्रदान की गई है।

मुख्यमंत्री ने इस योगदान के लिए कॉरपोरेशन की सराहना की और अधिकारियों को बधाई दी। उन्होंने कहा कि कॉरपोरेशन को एक प्रोफेशनल कंपनी के रूप में विकसित करते हुए बेहतर कार्य योजना बनानी चाहिए ताकि भविष्य में प्रॉफिट में और वृद्धि हो सके।
इस अवसर पर कॉरपोरेशन के प्रबंध निदेशक अरवा राजकमल, कार्यपालक निदेशक संजय कुजूर, महाप्रबंधक अविनाश कुमार सहित अन्य अधिकारी उपस्थित रहे।

