RANCHI
कोयल नदी पर बने रेलवे पुल के स्पेन संख्या-5 में दरार पाए जाने के बाद रेलवे प्रशासन ने एहतियातन बड़ा निर्णय लिया है। यात्रियों की सुरक्षा को देखते हुए लोहरदगा रेलवे स्टेशन को मार्च महीने तक अस्थायी रूप से बंद कर दिया गया है। इसके चलते इस रूट पर चलने वाली कई प्रमुख ट्रेनों का परिचालन प्रभावित हुआ है।

रेलवे अधिकारियों के अनुसार रांची राजधानी एक्सप्रेस और रांची–सासाराम एक्सप्रेस समेत कई ट्रेनों को अगले दो महीनों तक लोहरदगा मार्ग से नहीं चलाया जाएगा। रांची–सासाराम एक्सप्रेस 8 जनवरी से मेसरा–बरकाकाना मार्ग से संचालित की जाएगी, जबकि रांची–नई दिल्ली राजधानी एक्सप्रेस को रांची–टाटीसिलवे–मेसरा–बरकाकाना के रास्ते चलाने का फैसला लिया गया है। फिलहाल रांची से लोहरदगा के बीच किसी भी एक्सप्रेस ट्रेन का संचालन नहीं होगा।
पुल का निरीक्षण करने पहुंचे दक्षिण पूर्व रेलवे के महाप्रबंधक अनिल कुमार मिश्र ने कहा कि यात्रियों की सुरक्षा सर्वोपरि है। उन्होंने बताया कि मरम्मत कार्य तकनीकी मानकों के अनुसार चरणबद्ध तरीके से किया जाएगा। सबसे पहले पिलर संख्या-5 पर काम शुरू होगा, इसके बाद पिलर संख्या-6 और 7 की मरम्मत की जाएगी।
रेलवे ने वैकल्पिक व्यवस्था के तहत रांची–लोहरदगा सहित मेमू पैसेंजर ट्रेनों को लोहरदगा स्टेशन के बजाय इरगांव हॉल्ट तक चलाने का निर्णय लिया है। यात्रियों के लिए लोहरदगा और इरगांव के बीच बस सेवा उपलब्ध कराने की योजना है। साथ ही लोहरदगा से टोरी के लिए कनेक्टिंग ट्रेन शुरू करने की भी तैयारी की जा रही है।
तकनीकी प्रक्रिया के तहत 15 फरवरी तक सॉइल टेस्टिंग पूरी करने का लक्ष्य रखा गया है। रेलवे का प्रयास है कि मार्च के अंतिम सप्ताह तक आंशिक रूप से ट्रेनों का परिचालन शुरू किया जा सके। पुल की पूरी मरम्मत मई 2026 तक पूरी करने की योजना है। सुरक्षा के लिहाज से पिलर संख्या 4, 5, 6 और 7 पर जैकेटिंग व पाइलिंग का काम किया जाएगा, जबकि अस्थायी संचालन के लिए स्टील गार्डर लगाने की भी तैयारी है।
इसके साथ ही कोयल नदी पर नए रेलवे पुल के निर्माण को लेकर भी योजना बनाई जा रही है, जिसके लिए डबल लाइन ट्रैक का सर्वे पहले ही पूरा किया जा चुका है।

