LATEHAR
लातेहार जिले के तुबेद गांव स्थित डीवीसी द्वारा संचालित कोल साइडिंग में एक बार फिर अपराधियों ने उत्पात मचाया है। लेवी और रंगदारी को लेकर बीती रात बाइक सवार अपराधियों ने साइडिंग को निशाना बनाते हुए फायरिंग की, जिससे इलाके में अफरातफरी मच गई।
मिली जानकारी के अनुसार, देर रात दो अज्ञात अपराधी बाइक से कोल साइडिंग के एंट्री गेट पर पहुंचे और बिना किसी चेतावनी के दो राउंड फायरिंग कर मौके से फरार हो गए। फायरिंग के दौरान एक गोली एंट्री गेट की चहारदीवारी में जा लगी, जिससे दीवार में छेद हो गया। गनीमत यह रही कि इस घटना में कोई भी कर्मचारी या सुरक्षाकर्मी घायल नहीं हुआ।
अचानक हुई गोलीबारी से कोल साइडिंग में काम कर रहे कर्मियों और तैनात सुरक्षा गार्डों में भय का माहौल बन गया। घटना की सूचना मिलते ही कोल साइडिंग कैंप में तैनात पुलिस बल मौके पर पहुंचा और स्थिति का जायजा लिया। पुलिस ने घटनास्थल से साक्ष्य जुटाने के साथ-साथ आसपास के इलाकों में पूछताछ शुरू कर दी है।
सूत्रों के मुताबिक, इस घटना की जिम्मेदारी राहुल दुबे गिरोह ने ली है, हालांकि इसकी आधिकारिक पुष्टि पुलिस की ओर से नहीं की गई है। फिलहाल पुलिस अपराधियों की पहचान और गिरफ्तारी के लिए छापेमारी और छानबीन में जुटी हुई है। क्षेत्र में सुरक्षा व्यवस्था को और सख्त कर दिया गया है।

