नामजद अभियुक्तों का गिरफतारी को लेकर वरीय पुलिस पदाधिकारी को सौपा ज्ञापन

Shashi Bhushan Kumar

चुनावी रंजिश के कारण दबंगों द्वारा सर फोड़कर बुरी तरह जख्मी करने के बाद बलवाहाट थाना काण्ड सं0-141/2025 के संबंध में दायर प्राथमिकी में नामजद अभियुक्त को पुलिस द्वारा अब तक कोई गिरफ्तारी नही हुई है।पुलिस की सुस्ती के कारण नामजद अभियुक्त खुलेआम घूम रहे है।वही पीड़ित को ही केस उठाने को लेकर जान से मारने की धमकी दे रहे है।पीड़ित ने बताया कि मैं आजाद कुमार यादव पिता कमलेश्वरी यादव साकिन- गोपालपुर थाना-बलवाहाट जिला-सहरसा का निवासी हूँ।मेरे द्वारा विषयांकित काण्ड 13 सितंबर को दर्ज करवाया गया।जिसमें मैनें अपना फर्द व्यान सदर अस्पताल सहरसा के इमरजेन्सी वार्ड में अवर निरीक्षक अमरेन्द्र कुमार मिश्रा के समक्ष दर्ज करवाया था।

जिसमें मैनें 12 सितंबर की रात्रि 8.00 बजे अपने साथ हुए बर्बरता पूर्ण प्राथमिकी में दर्ज नामजद अभियुक्तों के द्वारा मुझे जान मारने के उद्देश्य से मेरे उपर हमला किया लेकिन सौभाग्य से मेरी जान बची।मेरे द्वारा अनुसंधान पुलिस पदाधिकारी को सारी घटना की जानकारी दी गई थी लेकिन पुलिस द्वारा अभी तक किसी भी अभियुक्त को उक्त वाद में गिरफतार नहीं किया जाना पुलिस की संदिग्ध भूमिका को उजागर करती है।

वहीं आइओ द्वारा मामले की लीपापोती करने हेतु मेल मिलाप के लिए दबाब बनाया जा रहा है।साथ ही साथ अभियुक्तों के द्वारा बार बार मुझे धमकी दी जा रही है, कि यदि विषयांकित केश में मेरे द्वारा न्यायालय में सुलहनामा दाखिल नहीं की जाती है तो नामजद अभियुक्तों के द्वारा मेरे साथ कभी भी घटना की पुनरावृति कर सकते है।पीड़ित ने विनम्रता पूर्वक निवेदन करते हुए विषयांकित काण्ड में नामजद अभियुक्तों का गिरफतारी नहीं किया जाएगा तो मेरे जान माल को क्षति पहुँच सकता है, इसलिए मैं करवद्ध प्रार्थना करता हूँ कि न्यायहित में अभियुक्तों के गिरफ्तारी का आदेश दिया जाए इसके लिए में श्रीमान् का सदा आभारी रहूँगा।

Share This Article
Digital Head,Live-7, Committed to impactful journalism, Shashi Bhushan Kumar continues to bring meaningful narratives to the public with diligence and passion. Active Journalist since 2012.
Leave a Comment