भारतीय शेयर बाजार तेजी के साथ खुला, सरकारी बैंकों में खरीदारी

Shashi Bhushan Kumar

मुंबई, LIVE 7 TV I भारतीय शेयर बाजार बुधवार के कारोबारी सत्र में तेजी के साथ खुला। सुबह 9:23 पर सेंसेक्स 188 अंक या 0.22 प्रतिशत की तेजी के साथ 84,868 और निफ्टी 61 अंक या 0.24 प्रतिशत की मजबूती के साथ 25,921 पर था।

शुरुआती सत्र में बाजार में तेजी का नेतृत्व सरकारी बैंक कर रहे थे। निफ्टी पीएसयू बैंक एक प्रतिशत की तेजी के साथ कारोबार कर रहा था। इसके अलावा ऑटो, आईटी, मेटल, एनर्जी, इन्फ्रा और पीएसई हरे निशान में थे। एफएमसीजी, कंज्यूमर ड्यूरेबल्स और मीडिया लाल निशान में थे।

लार्जकैप के साथ मिडकैप और स्मॉलकैप हरे निशान में बंद हुए। निफ्टी मिडकैप 100 इंडेक्स 71 अंक या 0.12 प्रतिशत की तेजी के साथ 59,807 और निफ्टी स्मॉलकैप 100 इंडेक्स 34 अंक या 0.17 प्रतिशत की तेजी के साथ 17,298 पर था।

सेंसेक्स पैक में इटरनल, एसबीआई, एक्सिस बैंक, टीसीएस, बजाज फाइनेंस, मारुति सुजुकी, टाटा मोटर पैसेंजर व्हीकल, एचसीएल टेक, टाटा स्टील, इन्फोसिस, टेक महिंद्रा, एमएंडएम, एशियन पेंट्स, अल्ट्राटेक सीमेंट, एनटीपीसी, भारती एयरटेल और आईटीसी गेनर्स थे। आईसीआईसीआई बैंक, ट्रेंट, एचडीएफसी बैंक, कोटक महिंद्रा, सन फार्मा, बीईएल और टाइटन लूजर्स थे।

सभी एशियाई बाजारों में तेजी के साथ कारोबार हो रहा है। टोक्यो, शंघाई, हांगकांग, बैंकॉक, सोल और जकार्ता हरे निशान में थे। अमेरिकी शेयर बाजार मिलेजुले बंद हुए थे। डाओ जोन्स 0.62 प्रतिशत की गिरावट के साथ और नैस्डेक 0.23 प्रतिशत की तेजी के साथ बंद हुआ था।

कमोडिटी मार्केट में तेजी देखी जा रही है। खबर लिखे जाने तक कॉमेक्स पर सोना 0.46 प्रतिशत की तेजी के साथ 4,351 डॉलर प्रति औंस और चांदी 4.20 प्रतिशत की तेजी के साथ 66.015 डॉलर प्रति औंस पर थी।

कीमती धातुओं के साथ डब्ल्यूटीआई क्रूड 1.25 प्रतिशत की बढ़त के साथ 55.82 डॉलर प्रति बैरल और ब्रेंट क्रूड 1.15 प्रतिशत की बढ़त के साथ 59.61 डॉलर प्रति बैरल पर था।

Share This Article
Digital Head,Live-7, Committed to impactful journalism, Shashi Bhushan Kumar continues to bring meaningful narratives to the public with diligence and passion. Active Journalist since 2012.
Leave a Comment