रांची डीसी ने धान अधिप्राप्ति जागरूकता रथ को किया रवाना

Shashi Bhushan Kumar

LIVE 7 TV/ RANCHI

उपायुक्त मंजुनाथ भजन्त्री ने सोमवार को समाहरणालय परिसर से धान अधिप्राप्ति एवं विभिन्न सरकारी योजनाओं की जानकारी किसानों तक पहुंचाने के उद्देश्य से जागरूकता रथ को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया।

यह जागरूकता रथ खरीफ विपणन मौसम 2025-26 के अंतर्गत संचालित धान खरीद अभियान से संबंधित जानकारी गांव-गांव तक पहुंचाएगा। जिले में धान अधिप्राप्ति की प्रक्रिया 15 दिसंबर 2025 से प्रारंभ हो चुकी है।

धान बेचने वाले किसानों को केंद्र सरकार द्वारा निर्धारित न्यूनतम समर्थन मूल्य ₹2369 प्रति क्विंटल के साथ-साथ राज्य सरकार की ओर से ₹81 प्रति क्विंटल का अतिरिक्त बोनस दिया जा रहा है। इस प्रकार किसानों को कुल ₹2450 प्रति क्विंटल की राशि का भुगतान एकमुश्त एवं समयबद्ध तरीके से किया जाएगा।

उपायुक्त ने जानकारी दी कि रांची जिले में धान खरीद के लिए कुल 43 अधिप्राप्ति केंद्र स्थापित किए गए हैं। किसान ई-उपार्जन मोबाइल ऐप के माध्यम से स्वयं पंजीकरण कर सकते हैं, स्लॉट बुकिंग कर सकते हैं तथा भुगतान की स्थिति की जानकारी भी प्राप्त कर सकते हैं। सभी केंद्रों पर 4G ई-पॉस मशीन के जरिए बायोमेट्रिक सत्यापन की सुविधा उपलब्ध कराई गई है, जिससे लेन-देन पारदर्शी और सुरक्षित रहेगा।

जागरूकता रथ के माध्यम से धान अधिप्राप्ति के साथ-साथ पीडीएस, राशन कार्ड, खाद्य सुरक्षा योजना और उपभोक्ता अधिकारों से जुड़ी विभिन्न सरकारी योजनाओं की जानकारी भी ग्रामीण क्षेत्रों में दी जाएगी।

उपायुक्त ने किसानों से अपील की कि वे अपना धान सीधे सरकारी अधिप्राप्ति केंद्रों पर ही बेचें, ताकि उन्हें एमएसपी और बोनस का पूरा लाभ मिल सके तथा बिचौलियों से बचा जा सके।

जरूरी जानकारी एक नजर में:

  • धान खरीद शुरू: 15 दिसंबर 2025
  • कुल भुगतान दर: ₹2450 प्रति क्विंटल
  • रांची में अधिप्राप्ति केंद्र: 43
  • लक्ष्य: 3.50 लाख क्विंटल
  • पंजीकृत किसान: 7755
  • नया पंजीकरण: https://uparjan.jharkhand.gov.in
  • हेल्पलाइन: 1967 / 1800 2125 512
Share This Article
Digital Head,Live-7, Committed to impactful journalism, Shashi Bhushan Kumar continues to bring meaningful narratives to the public with diligence and passion. Active Journalist since 2012.
Leave a Comment