LIVE 7 TV /RANCHI
हर एक गरीब का विकास हमारा दायित्व : मयंक मुरारी
आयोजित एक सम्मान समारोह में क्षेत्र के जनप्रतिनिधियों ने उषा मार्टिन फाउंडेशन की टीम को समाज सेवाओं में उनके उल्लेखनीय योगदान के लिए सम्मानित किया। फाउंडेशन के सचिव डॉ. मयंक मुरारी को अंगवस्त्र पहनाकर सम्मानित किया गया, जबकि टीम के अन्य सदस्यों—वरुण कुमार, मेवालाल महतो, संगीता कुमारी, मोनित भुटकुमार और भूनेश्वर महतो—को पौधे भेंट कर सम्मान दिया गया।डॉ. मयंक मुरारी ने कहा “उषा मार्टिन फाउंडेशन समाज के अंतिम व्यक्ति तक विकास पहुँचाने के संकल्प के साथ निरंतर कार्यरत है। यह सम्मान हमारी टीम की निष्ठा और समुदाय के विश्वास का प्रतीक है।”
कार्यक्रम में कई जनप्रतिनिधि उपस्थित रहे और सभी ने फाउंडेशन के प्रयासों की सराहना करते हुए अपने विचार प्रकट किए:
अनिल लिंडा, मुखिया (लालगंज) ने कहा “फाउंडेशन ने गांवों में आजीविका एवं शिक्षा के क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य कर सकारात्मक बदलाव लाया है। यह प्रयास वास्तव में प्रेरणादायक है।”
शैलेश मिश्रा, पूर्व पंचायत समिति सदस्य एवं समाजसेवी ने कहा “महिला सशक्तिकरण और युवाओं की क्षमता-विकास में फाउंडेशन की भूमिका अत्यंत महत्वपूर्ण रही है। टीम का समर्पण काबिल-ए-तारीफ है।”
क्रिस्टो कुजूर, प्रधान (चतरा) ने कहा “ग्रामीण समुदायों में प्रशिक्षण, जागरूकता और सामाजिक विकास के लिए फाउंडेशन द्वारा किए गए कार्य सराहनीय हैं। कई परिवारों को नई दिशा मिली है।”माधुरी देवी, पूर्व उपप्रमुख, समाजसेविका टाटी पूर्वी ने कहा “उषा मार्टिन फाउंडेशन ने जमीनी स्तर पर सेवा करते हुए दर्जनों परिवारों तक विकास के अवसर पहुँचाए हैं। टीम की मेहनत प्रशंसनीय है। ”समारोह का समापन सभी सम्मानित सदस्यों के प्रति आभार व्यक्त करते हुए और भविष्य में भी समुदाय के लिए और अधिक प्रभावी कार्य करने के संकल्प के साथ किया गया।

