LIVE 7 TV/GOMIA
प्रखंड कार्यालय सभागार में गुरुवार को बीडीओ महादेव कुमार महतो की अध्यक्षता में धान अधिप्राप्ति प्रक्रिया को लेकर एक महत्वपूर्ण बैठक आयोजित की गई। बैठक में सीओ आफताब आलम, प्रखंड तकनीकी प्रबंधक बब्लू सिंह तथा प्रभारी प्रखंड कृषि पदाधिकारी दीपनारायण रजवार मौजूद रहे।बैठक के दौरान बीडीओ महादेव कुमार महतो ने आजीविका कृषि सखी के बीच धान अधिप्राप्ति फॉर्म वितरित करते हुए निर्देश दिया कि वे आगामी मंगलवार तक डोर-टू-डोर अभियान चलाकर अधिक से अधिक किसानों का निबंधन सुनिश्चित करें। उन्होंने कहा कि किसान सखी और किसान मित्र का दायित्व है कि किसानों को सरकारी योजनाओं का अधिकतम लाभ दिलाया जाए।

बीडीओ ने बताया कि वर्तमान में बिचौलिये 1400 से 1500 रुपये प्रति क्विंटल की दर से धान खरीद रहे हैं, जिससे किसानों को प्रति क्विंटल 800 से 1000 रुपये तक का नुकसान हो रहा है। ऐसे में सरकारी खरीद प्रक्रिया किसानों के लिए अत्यंत लाभदायक साबित होगी।
सीओ आफताब आलम ने निबंधन के लिए जरूरी दस्तावेजों की जानकारी दी, जिनमें जमीन का रसीद, आधार कार्ड, वोटर आईडी, बैंक पासबुक की छाया प्रति और एक रंगीन फोटो शामिल है। उन्होंने निर्देश दिया कि फॉर्म पूरी तरह सही तरीके से भरा जाए तथा किसान जिस प्लॉट में खेती कर रहे हैं, उसी खेत का खाता और प्लॉट नंबर दर्ज किया जाए।गोमिया प्रखंड के तिलैया पैक्स और बारी- डारी पैक्स में धान क्रय केंद्र खोले जाएंगे, जहां 15 दिसंबर से धान खरीद प्रक्रिया शुरू होगी।
प्रखंड तकनीकी प्रबंधक बब्लू सिंह ने बताया कि धान अधिप्राप्ति निबंधन के साथ किसानों से किसान क्रेडिट कार्ड का आवेदन भी अनिवार्य रूप से भरवाया जाए। इस वर्ष किसानों को भुगतान एकमुश्त मिलने की संभावना जताई जा रही है। सरकार द्वारा धान खरीद की दर 2450 रुपये प्रति क्विंटल तय की गई है।यह पहल किसानों को उचित मूल्य दिलाने और बिचौलियों से बचाने की दिशा में महत्वपूर्ण कदम माना जा रहा है।

