LIVE 7 TV/ RANCHI
झारखंड में कथित शराब घोटाले की जांच तेज़ करते हुए भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो (एसीबी) ने मंगलवार को दुमका में एक अहम छापेमारी अभियान चलाया। यह कार्रवाई विनय चौबे के करीबी माने जाने वाले व्यवसायी श्रवण जालान से जुड़े नवीन पटवारी के आवास पर की गई।
सूत्रों के अनुसार, नवीन पटवारी अपने तीन भाइयों के साथ इसी घर में रहते हैं। छापेमारी के दौरान इलाके में सुरक्षा के व्यापक इंतजाम किए गए। आवास के चारों ओर बैरिकेडिंग कर दी गई और सुरक्षा बलों की तैनाती बढ़ा दी गई। मीडिया कर्मियों को सुरक्षा कारणों से परिसर में प्रवेश की अनुमति नहीं दी गई। मौके पर मौजूद अधिकारियों ने भी किसी प्रकार की जानकारी साझा करने से परहेज़ किया।
श्रवण जालान पर भी जांच एजेंसी की निगाहें
इससे एक दिन पहले, सोमवार को एसीबी ने रांची में श्रवण जालान के घर और दफ्तर पर भी कार्रवाई की थी। जांच टीम को वहां से कई मोबाइल फोन, जमीन से जुड़े दस्तावेज और कुछ डिजिटल डेटा मिले, जिनकी जांच जारी है। छापेमारी के दौरान श्रवण जालान मौके पर मौजूद नहीं थे।संभावना जताई जा रही है कि एसीबी जल्द ही उन्हें पूछताछ के लिए समन जारी कर सकती है। जांच एजेंसी का अनुमान है कि विनय चौबे की अवैध कमाई का एक हिस्सा जालान के माध्यम से विभिन्न क्षेत्रों में निवेश किया गया हो सकता है।
पूछताछ और छापेमारी का दायरा बढ़ा
एसीबी ने इससे पहले रविवार को विनय चौबे की पत्नी स्वप्ना संचिता से करीब 10 घंटे तक पूछताछ की थी। इसके अलावा विनय चौबे के एक अन्य करीबी विनय सिंह की पत्नी स्निग्धा सिंह की तलाश में बिहार के लखीसराय में भी टीम ने छापेमारी की थी।
जांच एजेंसी की लगातार हो रही इन कार्रवाइयों से संकेत मिलता है कि शराब घोटाले की जांच अब निर्णायक मोड़ पर पहुँच रही है।

