LIVE 7 TV / RANCHI
आजसू छात्र संघ ने राज्य में सात लाख विद्यार्थियों की पोस्ट-मैट्रिक छात्रवृत्ति लंबित रहने के विरोध में ‘शिक्षा के लिए भिक्षा: जनाक्रोश आंदोलन’ शुरू करने की घोषणा की है। संघ के नेताओं ने बताया कि इस आंदोलन को जिलावार प्रारंभ किया जाएगा और प्रत्येक जिले में छात्रों को गोलबंद किया जाएगा। विगत 21 नवंबर को आजसू छात्र संघ ने लोकभवन के बाहर प्रदर्शन कर राज्यपाल को ज्ञापन सौंपा था। इसी मुद्दे पर आजसू के विधायक निर्मल महतो ने विधानसभा में धरना देकर विषय को विधानसभा अध्यक्ष के समक्ष उठाया।
आजसू छात्र संघ के प्रदेश अध्यक्ष ओम वर्मा और उपाध्यक्ष ऋतुराज शाहदेव ने प्रेस वार्ता में कहा कि 9 दिसंबर को हजारीबाग से जिलावार आंदोलन की शुरुआत होगी। इसके तहत आजसू प्रतिनिधिमंडल उपायुक्त को ज्ञापन सौंपेगा और यह अभियान राज्य के सभी जिलों में चलाया जाएगा।
ओम वर्मा ने कहा कि सरकार द्वारा 2024–25 की छात्रवृत्ति लंबित रखना घोर लापरवाही है। छात्रों की समस्याओं को सुनने में सरकार असक्रिय दिख रही है। उन्होंने यह भी स्पष्ट किया कि आंदोलन शांतिपूर्ण और लोकतांत्रिक होगा और अब इसे गाँव-गाँव और जिले-जिले तक विस्तारित किया जाएगा। उपाध्यक्ष ऋतुराज शाहदेव ने कहा कि यह आंदोलन केवल लाभार्थियों तक सीमित नहीं है, बल्कि यह सामाजिक न्याय और अधिकारों की रक्षा का आंदोलन है। उन्होंने चेतावनी दी कि छात्रवृत्ति लौटाए बिना छात्रों की आवाज़ दबाई नहीं जा सकती।
प्रेस कॉन्फ्रेंस में राजेश सिंह, रोशन नायक, अमन साहू सहित आजसू छात्र संघ के कई पदाधिकारी उपस्थित थे।

