LIVE 7 TV DESK
देश की प्रमुख एयरलाइन कंपनी इंडिगो द्वारा लगातार चौथे दिन बड़ी संख्या में फ्लाइट कैंसिल किए जाने से 3 लाख से ज्यादा यात्री प्रभावित हुए हैं। लोग अपने गंतव्य तक पहुंचने के लिए एयरपोर्ट पर घंटों इंतजार करने को मजबूर हैं। इस अव्यवस्था का असर आम यात्रियों से लेकर कलाकारों तक पर पड़ रहा है।
संतोष कुमार नाहर नहीं पहुंच सके अगरतला
हिंदुस्तानी शास्त्रीय संगीत के विख्यात वायलिन वादक संतोष कुमार नाहर भी इस संकट से बुरी तरह प्रभावित हुए। उनका अगरतला में 5 दिसंबर को कार्यक्रम निर्धारित था, लेकिन यात्रा संभव नहीं हो सकी।
“5 दिसंबर की फ्लाइट कैंसिल हो गई थी। आज फिर टिकट बुक की, सब अपडेट था, लेकिन एयरपोर्ट पहुंचते ही पता चला कि आज की फ्लाइट भी रद्द है। मैंने रिक्वेस्ट की कि वाया गुवाहाटी या कोलकाता भेज दें, लेकिन एयरलाइन असमर्थ रही और 8 दिसंबर से पहले टिकट नहीं दे पा रही है।”उन्होंने कहा कि दो महीने से बुक शो अब रद्द होने की स्थिति में है। “अब जाना आज है और टिकट 8 दिसंबर की मिल रही है तो उसका क्या लाभ? रिफंड की भी रिक्वेस्ट कर दी है, लेकिन कब मिलेगा पता नहीं।”
नाहर के अनुसार, एयरपोर्ट पर कई और यात्री भी इसी तरह अगरतला जाने के लिए परेशान हैं।
मालिनी अवस्थी भी आई थीं संकट की चपेट में
इससे पहले प्रसिद्ध लोक गायिका मालिनी अवस्थी ने भी इंडिगो की लगातार उड़ान रद्दीकरण को लेकर नाराज़गी जाहिर की थी। उन्होंने वीडियो साझा करते हुए कहा था—
“इंडिगो बड़ा दुख दीना।”
उन्होंने बताया कि “कलाकारों के लिए समय पर इवेंट में पहुंचना महत्वपूर्ण होता है। एक ओर तैयारी का दबाव और दूसरी ओर बार-बार फ्लाइट कैंसिल होने की अफरातफरी। पहले कोलकाता में यही हाल था और आज मुंबई में। दूसरी एयरलाइन की टिकट बहुत महंगी है और वे भी इस स्थिति का फायदा उठा रही हैं।”
2000 से ज्यादा उड़ानें रद्द, यात्रियों की परेशानी चरम पर
इंडिगो पिछले चार दिनों से घरेलू और अंतरराष्ट्रीय मिलाकर 2000 से अधिक फ्लाइट रद्द कर चुका है। एयरपोर्ट पर अगली फ्लाइट का इंतजार करते यात्रियों की भीड़ बढ़ती जा रही है और स्थिति के जल्द सुधरने के संकेत फिलहाल नहीं दिख रहे।
एयरलाइन द्वारा भारी पैमाने पर रद्दीकरण के कारण यात्रियों की परेशानी लगातार बढ़ रही है और कई लोग अपने महत्वपूर्ण कार्यक्रमों में समय पर नहीं पहुंच पा रहे।

