फ्लाइट संकट के बीच रेलवे ने बढ़ाई क्षमता: 37 ट्रेनों में 116 कोच जोड़े, कई स्पेशल सेवाओं की घोषणा

Shashi Bhushan Kumar

नई दिल्ली,देशभर में इंडिगो समेत कई एयरलाइनों की बड़ी संख्या में उड़ानें रद्द होने के बाद यात्रियों को हो रही भारी परेशानी को देखते हुए भारतीय रेलवे ने त्वरित कदम उठाए हैं। रेल मंत्रालय ने जानकारी दी है कि विभिन्न रूट्स पर 37 ट्रेनों में कुल 116 अतिरिक्त कोच जोड़े गए हैं, जो 114 अतिरिक्त ट्रिप्स में संचालित होंगे। इससे विमान सेवाओं की कमी से उत्पन्न यात्रियों के दबाव को काफी हद तक कम करने में मदद मिलेगी।

अहमदाबाद से दिल्ली जाने वाले यात्रियों की बढ़ती भीड़ को देखते हुए पश्चिम रेलवे ने ‘ट्रेन ऑन डिमांड (TOD)’ के तहत साबरमती-दिल्ली जंक्शन के बीच सुपरफास्ट स्पेशल ट्रेन चलाने का निर्णय लिया है।

  • 09497 (साबरमती-दिल्ली स्पेशल): 7 व 9 दिसंबर
  • 09498 (दिल्ली-साबरमती स्पेशल): 8 व 10 दिसंबर

यह ट्रेन महेसाणा, पालनपुर, आबूरोड, मारवाड़ जंक्शन, अजमेर, जयपुर, अलवर, रेवाड़ी, गुड़गांव और दिल्ली कैंट पर रुकेगी। ट्रेन में एसी 3-टियर कोच लगाए गए हैं। टिकट बुकिंग 6 दिसंबर से शुरू हो चुकी है।

फ्लाइट रद्द होने के बाद अचानक बढ़ी मांग को देखते हुए रेलवे ज़ोन्स ने व्यापक तैयारी की है—

  • दक्षिण रेलवे: सबसे अधिक 18 ट्रेनों में चेयर कार और स्लीपर कोच जोड़े।
  • उत्तरी रेलवे: 8 ट्रेनों में 3 एसी और चेयर कार बढ़ाई गई।
  • पश्चिम रेलवे: 4 ट्रेनों में 3 एसी और 2 एसी कोच जोड़े गए, जिससे पश्चिम भारत–दिल्ली मार्ग की यात्रा सुगम होगी।
  • पूर्व-मध्य रेलवे: राजेंद्र नगर–नई दिल्ली (12309) में 6 से 10 दिसंबर के बीच 5 ट्रिप्स में 2 एसी कोच लगाए गए।
  • ईस्ट कोस्ट रेलवे: भुवनेश्वर–नई दिल्ली रूट पर 5 ट्रिप्स में 2 एसी कोच जोड़े गए।
  • ईस्टर्न रेलवे: 7 से 8 दिसंबर के बीच 3 ट्रेनों में स्लीपर कोच बढ़ाए।
  • नॉर्थ ईस्ट फ्रंटियर रेलवे: 6 से 13 दिसंबर के बीच दो महत्वपूर्ण ट्रेनों में 3 एसी और स्लीपर कोच लगाए।

यात्रियों की सुविधा के लिए रेलवे ने कई विशेष सेवाएं भी शुरू की हैं—

  • गोरखपुर–आनंद विहार स्पेशल: 7 से 9 दिसंबर
  • नई दिल्ली–जम्मू वंदे भारत स्पेशल: 6 दिसंबर
  • नई दिल्ली–मुंबई सेंट्रल सुपरफास्ट: 6 और 7 दिसंबर
  • हजरत निजामुद्दीन–तिरुवनंतपुरम सुपरफास्ट (वन-वे सेवा): दिसंबर में संचालन

रेल मंत्रालय का कहना है कि उड़ानें रद्द होने से लाखों यात्री प्रभावित हुए हैं, ऐसे में यह कदम लोगों को सुरक्षित, समयबद्ध और भरोसेमंद यात्रा विकल्प उपलब्ध कराएगा।

Share This Article
Digital Head,Live-7, Committed to impactful journalism, Shashi Bhushan Kumar continues to bring meaningful narratives to the public with diligence and passion. Active Journalist since 2012.
Leave a Comment