रांची नगर निगम में डिप्टी मेयर के प्रत्यक्ष चुनाव की मांग, लखपति कुमार साव ने राज्यपाल को सौंपा ज्ञापन
LIVE 7 TV / RANCHI
रांची नगर निगम में डिप्टी मेयर पद के प्रत्यक्ष चुनाव की मांग को लेकर लखपति कुमार साव ने शुक्रवार को राज्यपाल संतोष कुमार गंगवार से मुलाकात की। राजभवन में हुए इस मुलाकात के दौरान लखपति कुमार साव के नेतृत्व में एक प्रतिनिधिमंडल ने राज्यपाल को ज्ञापन सौंपा।
लखपति कुमार साव ने राज्यपाल को अवगत कराया कि पूर्व में रांची नगर निगम में मेयर और डिप्टी मेयर का चुनाव सीधे जनता द्वारा किया जाता था, लेकिन इस बार डिप्टी मेयर का चुनाव पार्षदों के बहुमत से कराने का निर्णय लिया गया है। उन्होंने कहा कि यह व्यवस्था भ्रष्टाचार को बढ़ावा दे सकती है, क्योंकि 53 वार्डों के पार्षदों में से कम से कम 28 पार्षदों का समर्थन प्राप्त करने के लिए वोटों की खरीद-फरोख्त की आशंका बढ़ जाती है।
उन्होंने तर्क दिया कि ऐसी स्थिति में डिप्टी मेयर पद के प्रत्याशी का प्राथमिक लक्ष्य जनहित के बजाय चुनाव में लगे खर्च की भरपाई की ओर हो सकता है, जिससे वार्डों के विकास कार्य प्रभावित होंगे। लखपति ने राज्यपाल से निवेदन किया कि पार्षदों और मेयर की तरह डिप्टी मेयर का चुनाव भी प्रत्यक्ष रूप से कराया जाए।
उन्होंने यह भी कहा कि जैसे मेयर पद को एसटी वर्ग के लिए आरक्षित कर अवसर प्रदान किए गए हैं, वैसे ही डिप्टी मेयर पद का प्रत्यक्ष चुनाव आम वर्ग को लोकतांत्रिक भागीदारी का उचित अवसर देगा।
राज्यपाल संतोष गंगवार ने प्रतिनिधिमंडल की बातों को गंभीरता से सुनते हुए कहा कि वह इस विषय पर मुख्यमंत्री और राज्य निर्वाचन आयोग से चर्चा कर आवश्यक पहल करेंगे। साथ ही उन्होंने भ्रष्टाचार के खिलाफ लखपति कुमार साव और अन्य प्रतिनिधियों की इस पहल की सराहना भी की।
इस अवसर पर झारखंड आंदोलनकारी लखपति कुमार साव, इंडियन जर्नलिस्ट एसोसिएशन के प्रदेश सचिव विजय दत्त पिंटू, दौलत कुमार साहू, अनूप साहू समेत अन्य लोग उपस्थित थे।

