LIVE 7 TV /CHATRA
झारखंड विधानसभा की 25वीं वर्षगांठ (रजत जयंती) के अवसर पर आयोजित भव्य राज्य-स्तरीय समारोह में सिमरिया विधानसभा क्षेत्र के पूर्व विधायक एवं भाजपा अनुसूचित जाति मोर्चा के प्रदेश अध्यक्ष किशुन कुमार दास जी को राज्य सरकार द्वारा सम्मानित किया गया। समारोह में मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन एवं विधानसभा अध्यक्ष रवीन्द्रनाथ महतो ने सभी पूर्व विधायकों को मोमेंटो एवं अंगवस्त्र भेंट कर सम्मानित किया। दास ने इस सम्मान को अपने सार्वजनिक जीवन की “अविस्मरणीय और प्रेरणादायी उपलब्धि” बताते हुए कहा कि यह प्रतिष्ठा जनसेवा एवं लोकतांत्रिक मूल्यों के प्रति उनके समर्पण को और मजबूत करती है। उन्होंने कहा कि झारखंड की प्रगतिशील यात्रा में योगदान देना उनके लिए गौरव का विषय रहा है और भविष्य में भी वे समाज एवं राज्यहित में अपनी प्रतिबद्धता बनाए रखेंगे। समारोह में बड़ी संख्या में जनप्रतिनिधि, पूर्व विधायक, अधिकारी एवं आमंत्रित अतिथि उपस्थित रहे।

