झारखंड राज्य स्थापना दिवस के रजत जयंती वर्ष के उपलक्ष्य में भव्य सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन

Ravikant Mishra

सिमडेगा :- धरती आबा भगवान बिरसा मुंडा की 150वीं जयंती तथा झारखंड राज्य स्थापना दिवस के रजत जयंती वर्ष के उपलक्ष्य में टाउन हॉल, नगर भवन सिमडेगा में भव्य सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ विधायक सिमडेगा भूषण बाड़ा एवं विधायक कोलेबिरा नमन विक्सल कोंगाड़ी तथा उपायुक्त कंचन सिंह, पुलिस अधीक्षक एम अर्शी, डीडीसी दीपांकर चौधरी ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित कर किया।

इस अवसर पर वक्ताओं ने भगवान बिरसा मुंडा के योगदान, उनके संघर्ष और आदिवासी समाज को नई दिशा देने वाले उनके अद्भुत नेतृत्व को श्रद्धापूर्वक स्मरण किया। साथ ही झारखंड आंदोलन में विशेष भूमिका निभाने वाले आंदोलनकारियों को नमन करते हुए उनके परिजनों को प्रशस्ति पत्र एवं मोमेंटो देकर सम्मानित किया गया।

झारखंड राज्य स्थापना दिवस समारोह के तहत जिले में 11 नवंबर 2025 से 15 नवंबर 2025 तक विभिन्न प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया था। इनमें रन फ़ॉर झारखंड,  रंगोली,नृत्य, पेंटिंग, क्विज, निबंध लेखन, कथा वाचन, ड्रामा,, साइकिल रेस सहित कई कार्यक्रम शामिल रहे। समापन समारोह में सभी प्रतियोगिताओं के विजेताओं एवं उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले प्रतिभागियों को प्रशस्ति पत्र और पुरस्कार प्रदान कर प्रोत्साहित किया गया। इस अवसर पर उपायुक्त कंचन सिंह ने स्थापना दिवस के रजत पर्व पर सरकार के उद्योग,पर्यटन,शिक्षा,स्वास्थ्य सुरक्षा,एवं आधारभूत संरचनाओं के संभावनाओं का उल्लेख किया।उक्त सभी क्षेत्रों में माननीय जनप्रतिनिधियों की विशेष रुचि की ओर इंगित किया। उपायुक्त ने जिले को लोकार्पित अंतराष्ट्रीय स्टोटर्फ स्टेडियम,सिंथेटिक फुटबॉल स्टेडियम,बार भवन तथा रामरेखा धाम के सौंदर्यीकरण के शिलान्यास की शौगात जिले को दी। 

इस अवसर पर विधायक कोलेबिरा एवं  विधायक सिमड़ेगा ने झारखंड आंदोलन में भूमिका एवं अनुभवों को ,तथा बिरसा आबा के आंदोलन से प्राप्त  जल,जंगल जमीन की विरासत की बात कही।अंत मे सभी जनप्रतिनिधि,पदाधिकारी ,झारखंड आन्दोलनकारी के साथ भाव विभोर होकर एक साथ नृत्य व वादन किया।कार्यक्रम  में स्वागत संबोधन उपविकास आयुक्त दीपांकर चौधरी एवं धन्यवाद ज्ञापन पुलिस अधीक्षण ने  समस्त कार्यक्रमो को शांति रूपेण निभाने के लिये पदाधिकारियों,सभी सामाजिक संगठनों,स्थानीय व्यवसायियों,मीडिया कर्मियों के सहयोग की सराहना की।

सांस्कृतिक कार्यक्रम में बनफूल नायक  की टीम आदिकला मंच कोलेबिरा,मनोज नायक और कस्तूरबा गांधी बालिका आवासीय विद्यालय सिमड़ेगा ,टी टाँगर की छात्राएं थी ।बड़ी संख्या में जनप्रतिनिधिगण , छात्र-छात्राओं, अभिभावकों, प्रबुद्ध नागरिकों एवं जिला प्रशासन के अधिकारियों, झारखंड आंदोलनकारियों की उपस्थिति रही।

Share This Article
BUREAU CHIEF
Follow:
*शीलं परमं भूषणम्*
Leave a Comment