LIVE -7 TV / सहरसा
बिहार के सहरसा विधानसभा सबसे हॉट सीट मानी जा रही थी, इस सीट पर महागठबंधन समर्थित इंडियन इंक्लूसिव पार्टी के अध्यक्ष आईपी गुप्ता निकटतम प्रद्वन्दित भाजपा प्रत्याशी आलोक रंजन झा को 2038 मतों से चुनाव हरा दिया है।वहीं देर रात जीत की सर्टिफिकेट मिलने के बाद आईपी गुप्ता ने पत्रकारों से रूबरू होकर सहरसा कि जनता का आभार जताया। आईपी गुप्ता ने कहा कि यह जीत हमारी नहीं सहरसा की जनता की जीत है इसलिए तमाम सहरसा वासियों का हृदय से शुक्रिया अदा करता हूं।बिहार मे महागठबंधन को इतनी कम सीट मिलने के सवाल पर बोले आईपी गुप्ता जनता का जो मेंडैड है हम उसे स्वीकार करते हैं।लेकिन हम इसका आकलन जरूर करेंगे।

